बॉलीवुड का 'काऊब्वॉय' जिसने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर किया राज

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-09-2024
Firoz Khan: Bollywood's 'cowboy' who ruled the film industry for many decades
Firoz Khan: Bollywood's 'cowboy' who ruled the film industry for many decades

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

70 के दशक का मशहूर सितारा जो अपनी खास शैली, अलग अंदाज, हैंडसम लुक और किरदारों के साथ-साथ स्टाइलिश निर्देशन के लिए जाना जाता है. नाम था-फिरोज खान. अपने दौर के सबसे चहेते हीरो रहे फिरोज कभी नायक की भूमिका में दिखाई दिए तो कभी उन्होंने अपनी निर्देशित फिल्मों से फैंस का खूब मनोरंजन किया.

उन्हें बॉलीवुड का 'काऊब्वॉय' कहा जाता था.बॉलीवुड के इस स्टाइल आइकन ने करीब 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्हें बॉलीवुड का स्टाइल आइकन माना जाता था और आज तक उनकी स्टाइल का मुकाबला कोई नहीं कर पाया. फिरोज हॉलीवुड से भी काफी प्रभावित थे और उनकी तुलना उन दिनों हॉलीवुड एक्टर से की जाती थी.

जब उन्होंने फिल्में लिखनी शुरू की तो उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर कई हिंदी फिल्में बनाई. उनकी फिल्मों पर हॉलीवुड का काफी असर दिखाई देता था.एक अवॉर्ड शो में फिरोज खान ने एक नज्म सुनाई थी.

मोहब्बत ना दोस्ती के लिए, वक्त रुकता ही नहीं है किसी के लिए, अपने दिल को ना दुख दो यूं ही, इस जमाने की कोई बेरुखी के लिए! वक्त के साथ-साथ चलता रहे, यही बेहतर है आदमी के लिए...!! इससे उनका उदेश्य देश के युवाओं को यह संदेश देना था कि वो वक्त के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहें.

firoz khan

इस दौरान उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से जुड़े कई अनकहे किस्से भी सुनाए. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता ने उन्हें फटकार लगाई थी, जब उन्होंने एक्टर बनने की बात कही.एक सफल अभिनेता होने के साथ फिरोज निर्देशक और निर्माता भी थे.

उनके निर्देशन में बनी कुछ फिल्में आज भी आइकॉनिक मानी जाती हैं. उनका जन्म बेंगलुरु के पठान परिवार में 25 सितंबर 1939 को हुआ था. उनके पिता अफगान और माता ईरानी मूल की थीं. एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए वह मुंबई चले गए और बहुत कम समय में उन्होंने वहां 70 एमएम के पर्दे पर अपना अच्छा खासा नाम बना लिया था.

उन्होंने 1959 में आई फिल्म 'दीदी' के साथ एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. हमेशा से एक स्टाइल आइकॉन बनने की ख्वाहिश रखने वाले इस एक्टर की यह ख्वाहिश जल्द पूरी भी हुई. उस समय उनकी टक्कर का कोई नहीं था.

चाहे एक्टिंग स्किल्स या लुक्स की बात हो उनका कोई मुकाबला नहीं था.कद काठी लंबी, रंग गोरा, स्मार्ट-हैंडसम चेहरा और बुलंद आवाज लाखों की भीड़ से अलग करता था. वह केवल फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी सूट-बूट, जैकेट और सिर पर हैट के साथ हमेशा हीरो के गेटअप में रहते थे. उनके इस शाही अंदाज ने वर्षों तक बॉलीवुड पर राज किया.

firoz

उन्होंने 'आदमी और इंसान', 'धर्मात्मा' और 'मेला' जैसी कई सुपरहिट फिल्में की.फिरोज खान सिर्फ एक मंझे हुए अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि वह एक बहुत ही शानदार डायरेक्टर भी रहे हैं. उन्होंने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'अपराध' से की थी.

इसके बाद उन्होंने 'कुर्बानी' 1980 की बॉलीवुड एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म की. इसका निर्माण और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था.साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम' में वह आखिरी बार नजर आए. इस फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. 27 अप्रैल 2009 को फिरोज खान का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था.