दिलीप कुमार की 'क्रांति' में एंट्री: सेट पर मनोज कुमार ने निकाला था देसी जुगाड़

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 04-04-2025
Dilip Kumar's entry in 'Kranti': Manoj Kumar had come up with a desi Jugaad on the set of Kranti
Dilip Kumar's entry in 'Kranti': Manoj Kumar had come up with a desi Jugaad on the set of Kranti

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
'जिंदगी की न टूटे लड़ी...' गाने को बोल को सुनते ही आपके जहन में हेमा मालिनी और मनोज कुमार (Manoj Kumar) की तस्वीर आ जाएगी. फिल्म क्रांति (Kranti) का ये गाना काफी अधिक प्रचलित है. सिर्फ इस मूवी के गाने ही नहीं कहानी भी फैंस को काफी पसंद आई. 

 फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार देशभक्ति फिल्में देने वाले मनोज कुमार अब नहीं रहे. अभिनेता ने 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में अंतिम सांस ली है. मनोज कुमार के निधन पर इंडस्ट्री के साथ-साथ आम लोग भी हतप्रत हैं. वहीं पीएम मोदी ने भी मनोज कुमार के निधन की खबर पर दुख जताया है. बता दें कि मनोज कुमार ने इंडस्ट्री को एक से एक फिल्में दी. इस लिस्ट में पूरब और पश्चिम से लेकर क्रांति समेत कई फिल्मों के नाम हैं. बात की जाए फिल्म क्रांति की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की. इस फिल्म जुड़ा एक ऐसा मजेदार किस्सा है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं.
 
दरअसल ये किस्सा क्रांति के एक खास सीन से जुड़ा है. इस सीन में दिलीप कुमार भारी-भरकम जंजीरों से बंधे थे. भारी-भरकम जंजीर की वजह से दिलीप कुमार ठीक से शूटिंग नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से मनोज कुमार को बार-बार टेक लेना पड़ रहा था. मनोज कुमार को जल्द ही समझ आ गया कि लोहे की जंजीर की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने रबर की एक जंजीर बनवाई और इसे इस अंदाज में पेंट करवाया कि वह बिल्कुल असली लग रहा था. मनोज कुमार के इस जुगाड़ के बाद क्रांति के इस खास सीन की शूटिंग आसानी से पूरी हुई.
 
क्रांति में मनोज और हेमा के अलावा दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने भी अहम किरदार निभाया था. बेशक आज हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग हमारे बीच नहीं फिल्म क्रांति को लेकर उन्हें हमेशा याद किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह से दिलीप साहब इस मूवी के लिए तैयार हुए थे.
 
अपने दौर में अभिनेता मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते थे. उपकार और पूर्व और पश्चिम जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले मनोज ने बतौर डायरेक्टर भी काम किया. शोर और रोटी कपड़ा और मकान जैसी शानदार मूवीज का निर्देशन कर वह पहले ही वाहवाही लूट चूके थे.
 
साल 1981 में मनोज ने फिल्म क्रांति को बनाने की जिम्मेदारी उठायी. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें दिलीप कुमार का एक अहम किरदार था. इस ड्रामा पीरियड फिल्म में उन्होंने सांगा की भूमिका में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी. इस रोल के लिए मनोज ने मिनटों में दिलीप साहब को राजी कर लिया था. 
 
फिल्म क्रांति में दिलीप कुमार की कास्टिंग को लेकर मनोज कुमार ने बताया था- मैं दिलीप कुमार को हाजीयो कह कर पुकारता था और जब मैं क्रांति की तैयारी कर रहा था तो इस मूवी में उनकी कास्टिंग के लिए मेरे मन में विचार आया.
 
दिलीप कुमार ने उनको कॉल किया और कहा कि हाजीयो एक फिल्म बना रहा हूं और उसमें आपका रोल है. उन्होंने कहा कहानी सुना दो तो मैंने जवाब दिया कि घर पर आकर सुनाउंगा. कुछ दिन बाद मैं उनके घर गया और उन्होंने हाल पूछते हुए बताया की उनके बड़े भाई अस्पताल में भर्ती हैं तो शायद आज वह क्रांति की कहानी नहीं सुन पाएंगे, क्योंकि इसमें 3 घंटे लग सकते हैं. 
 
दिलीप कुमार ने उनसे कहा वो कहानी नहीं जो 3 घंटे में सुनाई जाए. इसके बाद वह राजी हो गए और एक झटके में मैंने फिल्म का पूरा सार उनको समझा दिया. जिसे सुनकर वो बोले कि जमीन तो अच्छी है, मैंने कहा कि हल चलाएंगे तो फसल भी अच्छी होगी और इस तरह दिलीप कुमार क्रांति के लिए राजी हो गए. फिल्म क्रांति तत्तकालीन साल की सुपरहिट मूवी बनी. इस मूवी में दिलीप कुमार, हेमा मालिनी और मनोज कुमार के अलावा अन्य कालाकारों ने अपने-अपने किरदार में अभिनय का सौ प्रतिशत दिया. क्रांति की अन्य स्टार कास्ट में शशि कपूर, परवीन बाबी, शत्रुघ्न सिन्हा और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकारों के नाम शामिल थे. 
 
मनोज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म क्रांति के गानों ने कई साल तक धूम मचाई. यहां तक की आज तक ये गाने यादगार बने हुए हैं. साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म क्रांति मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में मनोज कुमार और दिलीप कुमार के अलावा हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा और शत्रुघ्न सिन्हा ने अहम रोल निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की थी.