आवाज द वाॅयसन / नई दिल्ली
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में अपनी असल जिंदगी में मां बनने वाली दीपिका अब सिल्वर स्क्रीन पर भी मां की भूमिका निभाने जा रही हैं. खास बात यह है कि इस बार वह किसी और की नहीं, बल्कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की मां बनेंगी — और वह भी फिल्म 'किंग' में.
फिल्म 'किंग' में दीपिका का कैमियो, लेकिन दमदार किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'किंग' फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल होगा, लेकिन वह कहानी की एक क्लाइमेक्स-टर्निंग भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में दीपिका, सुहाना खान की मां के किरदार में नजर आएंगी, जबकि शाहरुख खान उनके पिता के रोल में होंगे.
इस खास भूमिका के लिए दीपिका को शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद दोनों की ओर से व्यक्तिगत तौर पर अप्रोच किया गया. दोनों ने दीपिका को एक परिपक्व और सशक्त मां के किरदार के लिए परफेक्ट चुना। दीपिका ने भी इस ऑफर को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया, भले ही यह भूमिका ज्यादा लंबी नहीं है..
पहली बार बनेंगी छोटी बच्ची की मां
इससे पहले दीपिका पादुकोण फिल्म 'जवान' में भी शाहरुख खान की मां की भूमिका निभा चुकी हैं, लेकिन उस किरदार में उनका लुक और भूमिका पूरी तरह ग्राफिकल और इमोशनल टोन में था. लेकिन 'किंग' में वह एक युवा मां की भूमिका निभाते नजर आएंगी, जो सुहाना खान के किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ी होगी.
यह भूमिका दीपिका के करियर में एक नया आयाम जोड़ सकती है, क्योंकि वह पहली बार किसी नई पीढ़ी की स्टार किड की ऑनस्क्रीन मां बनने जा रही हैं.
'किंग' एक रिवेंज-थ्रिलर एक्शन फिल्म होगी
'किंग' को लेकर अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक रिवेंज बेस्ड एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें इमोशन, एक्शन और फैमिली ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण होगा..
फिल्म का निर्देशन पहले सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन बाद में वह इस प्रोजेक्ट से हट गए और अब इसकी कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है, जिन्होंने इससे पहले 'पठान' और 'वॉर' जैसी हिट एक्शन फिल्में दी हैं.
तब्बू और सैफ अली खान थे पहली पसंद
दिलचस्प बात यह है कि पहले सुहाना खान के माता-पिता के किरदार के लिए तब्बू और सैफ अली खान के नामों पर विचार किया गया था. लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव और निर्देशक के बदलने के बाद, शाहरुख और दीपिका को यह भूमिकाएं दी गईं.
शाहरुख खान की यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम ज़ोरों पर चल रहा है और शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की संभावना है.
2026 में रिलीज हो सकती है 'किंग'
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो शाहरुख-सुहाना-दीपिका स्टारर 'किंग' 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है. यह फिल्म शाहरुख और दीपिका की साथ में छठी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' में साथ नजर आ चुके हैं.
दीपिका पादुकोण: मां बनने के बाद करियर में नई पारी
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से लेकर आज तक उन्होंने खुद को एक बहुपरिचित और बहुआयामी अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया है. असल जिंदगी में भी हाल ही में दीपिका और रणवीर सिंह ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है, जिससे उनका निजी जीवन भी सुखद दौर में है.