नृशंस और भयावह: पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों का आक्रोश, जताई संवेदनाएं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-04-2025
Brutal and horrific: Bollywood stars express outrage and condolences over Pahalgam terror attack
Brutal and horrific: Bollywood stars express outrage and condolences over Pahalgam terror attack

 

मुंबई

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह घाटी में सबसे बड़ा और घातक आतंकी हमला माना जा रहा है.

अक्षय कुमार ने जताया शोक

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. निर्दोष लोगों की इस तरह हत्या करना घोर अमानवीयता है। पीड़ित परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं."

कमल हासन बोले – भारत एकजुट है

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन ने भी इस "जघन्य हमले" की निंदा करते हुए कहा,"मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. भारत इस संकट में एकजुट है – हमारे संकल्प, कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रतिबद्धता के साथ."

रितेश सिधवानी ने की शांति की अपील

फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने लिखा,"पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले से दिल टूट गया है. निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों की मौत बेहद दुखद है. आतंक और नफरत के खिलाफ़ हमें एकजुट होना चाहिए।.पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."

संजय दत्त ने जताई नाराज़गी

अभिनेता संजय दत्त ने इस हमले को "अक्षम्य" बताया और कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की."उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा, यह माफ नहीं किया जा सकता। हमें अब चुप नहीं रहना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री @narendramodi, गृह मंत्री @AmitShah और रक्षा मंत्री @rajnathsingh से अपील करता हूं कि इन आतंकवादियों को उचित दंड दिया जाए."

सोनू सूद ने भी कहा – आतंक के लिए कोई जगह नहीं

जनसेवा के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने भी हमले की निंदा करते हुए लिखा,"आतंकवाद के लिए इस सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. यह नृशंस कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ/"

इस दर्दनाक घटना ने जहां पूरे देश को स्तब्ध किया है, वहीं फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं देश की भावना को प्रतिबिंबित करती हैं – आतंक के खिलाफ एकजुट भारत.