बॉलीवुड के मुस्लिम सेलिब्रिटीज 'ऐसे' मना रहे है गणेशोत्सव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-09-2024
Bollywood's Muslim celebrities are celebrating Ganeshotsav in this way
Bollywood's Muslim celebrities are celebrating Ganeshotsav in this way

 

प्रज्ञा शिंदे

गणेशोत्सव एक ऐसा त्योहार है जिसे देशभर भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया जाता है. बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इसके सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हो रहे हैं. विशेष रूप से, कई मुस्लिम सेलिब्रिटीज के घरों में गणेशोत्सव भी देखने लायक होता है. जानिए, मुस्लिम सेलिब्रिटीज के घर में गणेशोत्सव कैसे मनाया जाता है...

शाहरुख़़ खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़़ खान हर त्योहार को अपने परिवार के साथ उत्साह से मनाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी उनके 'मन्नत' निवास पर गणेश की स्थापना की गई है. गणेश चतुर्थी के मौके पर शाहरुख़़ ने अपने फैंस को एक्स और इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दी हैं.

एक फोटो के साथ संदेश शेयर करते हुए शाहरुख़ खान ने लिखा, “गणपती बाप्पा हमें सभी को स्वास्थ्य, प्रेम, खुशी और ढेर सारे मोदक दें. गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर आपके सभी परिवार में सुख-समृद्धि बने रहे.”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

सलमान खान

सलमान खान और उनके परिवार हर साल गणपति को अपने घर लाते हैं और इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी सलमान खान और पूरा खान परिवार गणपति का स्वागत उत्साह के साथ किया. इस अवसर पर बड़े ढोल-ताशों की गूंज में गणपति का आगमन हुआ.

सलमान के घर पर गणपति की स्थापना डेढ़ दिन के लिए की जाती है, और हाल ही में उनका धूमधाम से विसर्जन भी किया गया. पूरे खान परिवार ने इस मिरवणुकी में भाग लिया.

हीना खान

स्टेज 3ब्रेस्ट कैंसर का निदान होने के बावजूद हीना खान ने इस कठिन समय में भी गणेश चतुर्थी का उत्सव खुशी के साथ मनाया. उन्होंने अपने फैंस के लिए इस खास मौके की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. हीना ने एक्स पर मोदक का फोटो पोस्ट करते हुए एक साधा लेकिन भावपूर्ण कैप्शन दिया है, “सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.” उनकी इस उत्साह और सकारात्मकता ने फैंस को प्रेरित किया है.

अर्पिता खान

अर्पिता खान-शर्मा सलमान खान की बहन हैं. इस साल सलमान खान अर्पिता खान के घर गणपति के दर्शन के लिए गए थे. अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा के घर गणपति का आगमन हुआ और इस मौके पर सलमान खान का पूरा परिवार भी उपस्थित था, जिसमें अरबाज खान, सोहेल खान, और सलमान के पिता सलीम खान शामिल थे. यहां सलमान ने गणपति की आरती में भी हिस्सा लिया.

अरबाज खान का बेटा अरहान खान, सोहेल खान के बच्चे निर्वाण और योहान खान भी गणपति के दर्शन के लिए आए थे. गणपति की आरती में अभिनेता वरुण शर्मा, लूलिया वंतूर, और अम्बानी परिवार की शादी से बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आने वाले ऑरी भी शामिल हुए.

सारा अली खान

सारा अली खान को हिंदू देवी-देवताओं के प्रति गहरी श्रद्धा है. वह केदारनाथ और वैष्णो देवी जैसे तीर्थ स्थलों पर कई बार जाती हैं. इसके साथ ही, हर साल वह गणेशोत्सव को बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. इस साल भी सारा के घर गणपति का आगमन हुआ है.

सारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति की सुंदर मूर्तियों के साथ फोटो शेयर किए हैं. इन फोटोज में उन्होंने भगवे रंग का सूट पहना है. इन फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं... बाप्पा हमें सुख और शांति दें."

 

सोनाक्षी सिन्हा - इक़बाल

नवविवाहित सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल भी इस उत्सव को बड़े आनंद के साथ मना रहे हैं. सोनाक्षी ने गणपति पूजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में खास बात यह है कि उसका कैप्शन सबका ध्यान खींच रहा है.

अभिनेत्री ने लिखा, “जब जीवनसाथी एक-दूसरे की भावनाओं और विश्वासों का सम्मान करते हैं, तो प्रेम और बढ़ता है. शादी के बाद हमारा पहला गणेशोत्सव.” सोनाक्षी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. सोनाक्षी अक्सर अपनी पोस्ट के माध्यम से धर्म की सीमाओं को मिटाने और धार्मिक सौहार्द को प्रोत्साहित करने का प्रयास करती हैं.

 

बॉलीवुड के कई मुस्लिम सेलिब्रिटीज ने गणेशोत्सव मनाकर सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया है. त्योहार केवल एक विशिष्ट धर्म के नहीं होते, बल्कि ये सभी को एकत्र लाने का माध्यम होते हैं, यह उन्होंने अपनी क्रियाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया है.

धर्म अलग होने के बावजूद एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना और त्योहारों में भाग लेना ही असली धार्मिक सौहार्द का अर्थ है. उनकी इस क्रिया ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि पूरे समाज को सहिष्णुता और एकता का आदर्श स्थापित किया है. गणेशोत्सव हर साल इसी तरह समाज में भाईचारे और सामंजस्य का उत्सव बनकर मनाया जाता है और हमेशा प्रेरणा देता रहता है।