कम मतदान पर बॉलीवुड की चिंता: शाहरुख, सलमान और अक्षय ने किया वोट करने का आग्रह

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-05-2024
Bollywood's concern over low turnout: Shahrukh, Salman and Akshay urge to vote
Bollywood's concern over low turnout: Shahrukh, Salman and Akshay urge to vote

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

उम्मीद से कम मतदान होने से केवल निर्वाचन आयोग ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी चिंतित हैं. ऐसे में जब लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को वोटिंग होने हैं, बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान सहित कई फिल्मी हस्तियों ने लोगों से भरपूर वोटिंग की अपील की है.पांचवें चरण में मुंबई की भी विभिन्न सीटों पर मतदान होना है. इसके एक सीट से बिग बॉस में शामिल होने वाले चरित्र अभिनेता एजाज खान भी निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं.

भारत में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले बॉलीवुड कलाकारों ने देशवासियों से वोट करने के लिए घरों से निकलने की अपील की है. मीडिया के अनुसार, सलमान, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार सहित कई अभिनेताओं ने नागरिकों से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है.

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में लिखा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. भारतीय होने के नाते अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए वोट करना चाहिए.इसी तरह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया और लोगों से वोट करने की अपील की.

सलमान खान ने लिखा-‘‘ चाहे कुछ भी हो, मैं 20 मई को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करूंगा.इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो संदेश में कहा-‘‘ मतदाताओं को अपने लोकसभा सांसदों को चुनने का यह मौका नहीं चूकना चाहिए.

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है. मैं 20 मई को अपना वोट जरूर डालूंगा.बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी देशवासियों से सोमवार को वोट करने की अपील की है.

आयुष्मान खुराना ने कहा, ''दोस्तों वक्त आ गया है मतदान का... लोकसभा चुनाव कई चरण में हो रहा है और अब आपकी बारी है. हर वोट महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप तय करेंगे कि देश को कौन से लीडर्स सही दिशा दिखाएंगे. आपका वोट आपकी आवाज है, तो वोट करें और अपनी आवाज को गिनती में शामिल करें, क्योंकि मिलकर हम अपने देश का उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। मतदान आपका फर्ज है। चलिए चुनाव के इस पर्व में हम सब हिस्सा लें। जय हिंद...''

सिंगर विशाल ददलानी ने कहा, ''मैं अभी फिलहाल मुंबई से बाहर हूं, लेकिन, सोमवार सुबह मैं मुंबई वापस आऊंगा और वोट डालूंगा, क्योंकि, वोट करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. अगर आप वोट नहीं डालते हैं तो आप अपने नेताओं से सवाल करने का हक खो देते हैं, इसलिए वोट जरूर करें.''

इस बीच निर्वाचन आयोग ने पिछले चार चरणों के मतदान के आंकड़े साझा किए हैं, जो बताते हैं कि ये आंकड़े आयोग की उम्मीद से कम हैं. मतदान भरपूर हो, इसके लिए उसकी ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.आयोग के एक आंकड़े के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में कुल मतदान 66.95 प्रतिशत दर्ज किया गया. आयोग ने एक बयान में मतदाताओं का आह्वान किया कि वे आने वाले चरणों में मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलें.

आयोग के अनुसार, 13 मई को हुए चौथे चरण में अद्यतन मतदान 69.16 प्रतिशत था, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है. हालांकि, तब चुनाव इतने चरणों में नहीं हुए थे.लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत रहा.

2019 में तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी तरह 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘आयोग का दृढ़ विश्वास है कि साझेदारी और सहयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आवश्यक स्तंभ हैं. यह देखना वाकई सुखद है कि आयोग के अनुरोध पर विभिन्न संस्थान, प्रभावशाली व्यक्ति और मशहूर हस्तियां उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं. उनकी ओर से वोटिंग की अपील की जा रही है. वैसे पिछले दो दिनों से तापमान में भारी उछाल आया है. ऐसे में वोटिंग प्रतिशत गिरने का और ज्यादा खतरा पैदा हो गया है.

ALSO READ "आइए अपना कर्तव्य निभाएं, अपने मत का प्रयोग करें": शाहरुख खान