जन्मदिन विशेष : इस फिल्म के दौरान सच में प्रेग्नेंट हो गई थीं जूही चावला

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-11-2024
Birthday Special: Juhi Chawla actually got pregnant during this film
Birthday Special: Juhi Chawla actually got pregnant during this film

 

आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली

आज अपनी फिल्मों और क्यूट स्माइल के लिए मशहूर जूही चावला (Juhi Chawla) 57 वां जन्मदिन मना रही हैं. 80 और 90 के दशक में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को जीतने वाली जूही चावला ने फिल्मी पर्दे पर अपनी विशेष पहचान बनाई. उनके शानदार अभिनय के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय रही.

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कॉनवेंट स्कूल से की और फिर सिडेनहैम कॉलेज से ग्रैजुएशन पूरा किया. 1994 में मिस इंडिया बनने के बाद उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ और उन्होंने अपने अभिनय के लिए दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते.

फिल्म 'सल्तनत' से किया था डेब्यू

जूही ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म सल्तनत से की थी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों की तरफ रुख किया, लेकिन फिर बॉलीवुड में वापस लौट आईं. उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से मिला.

बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक: 'कयामत से कयामत तक'

फिल्म कयामत से कयामत तक ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि जूही की अभिनय क्षमता को भी मान्यता दी गई. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मि. इसके बाद जूही चावला ने इश्क, डर, साजन का घर, बोल राधा बोल जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

जय मेहता से की शादी

जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की, जिनका व्यापार भारत, अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका में फैला हुआ है. दोनों के दो बच्चे हैं, और जूही अपनी फैमिली के साथ काफी खुशहाल जीवन जी रही हैं.

'झंकार बीट्स' में प्रेग्नेंट किरदार

2003 में आई फिल्म झंकार बीट्स में जूही चावला ने एक प्रेग्नेंट हाउस वाइफ का किरदार निभाया. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही सच में प्रेग्नेंट थीं. वहीं, 21 जुलाई 2003 को उन्होंने अपने दूसरे बेटे अर्जुन मेहता को जन्म दिया.

juhi

बिजनेस और आईपीएल में भी हैं सक्रिय

जूही चावला न केवल फिल्मों में बल्कि बिजनेस में भी सक्रिय हैं. वह शाहरुख खान के साथ मिलकर आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन हैं. इसके अलावा, उन्होंने शाहरुख खान और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्ज अनलिमिटेड की शुरुआत की. इस बैनर तले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, अशोका, और चलते चलते जैसी फिल्में बनाई गईं.

भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शुमार

जूही चावला, हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में पहले स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन (850 करोड़), प्रियंका चोपड़ा (650 करोड़), आलिया भट्ट (550 करोड़), और दीपिका पादुकोण (500 करोड़) का नाम भी इस सूची में शामिल है.जूही चावला का करियर, उनके अभिनय, उनके बिजनेस और उनके व्यक्तिगत जीवन की कहानी प्रेरणादायक है. वे आज भी अपनी मेहनत और संजीदगी से हर किसी को प्रभावित करती हैं.

इनपुटः मायापुरी