ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
टीवी अभिनेत्री सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले में विजेता का खिताब जीता. यह घोषणा बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता अनिल कपूर ने की, जिन्होंने इस सीजन के लोकप्रिय रियलिटी शो की मेजबानी की थी. सना ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त की.
बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता
बिग बॉस ओटीटी 3 में कई शानदार प्रतिभागी शामिल हुए थे. मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस सीज़न के होस्ट एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर थे. रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव, नेजी, और कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे. इनमें से सना मकबूल को विजेता घोषित किया गया है. आइए जानते हैं सना मकबूल के बारे में और उनकी शिक्षा की जानकारी.
सना मकबूल की जीवनी
सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं. उनका जन्म 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. उनकी उम्र 31 साल है. सना मकबूल का नाम पहले सना खान था, जिसे उन्होंने बाद में अपने पिता के नाम के साथ बदलकर सना मकबूल रख लिया. सना के पिता का नाम मकबूल खान है, और उनकी बड़ी बहन शफा नईम खान एक बिजनेसवुमन हैं. सना की मां मलयाली हैं. सना ने कम उम्र से ही आत्मनिर्भर बनने की कोशिश शुरू कर दी थी और 15 साल की उम्र में मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ गई थीं.
सना मकबूल की शिक्षा
सना मकबूल ने मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सना ने 12वीं कक्षा तक मुंबई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी और उसके बाद आरडी नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी. Stars Unfolded की बायोग्राफी के अनुसार, उन्होंने स्कूल के दिनों में पढ़ाई के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना भी शुरू कर दिया था, जिसमें उन्हें प्रति स्टूडेंट 100-200 रुपये मिलते थे.
सना मकबूल की नेट वर्थ
8वीं क्लास में सना को उनका पहला मोबाइल फोन, नोकिया 1100 मिला था. 15 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला ऐड मिला, जिसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये का पेचेक मिला था. यह उनकी पहली बड़ी कमाई मानी जा सकती है. सना ने 2009 में एमटीवी के रियलिटी शो 'स्कूटी टीन डीवा' में भाग लिया. 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में उन्हें 'फेमिना मिस ब्यूटिफुल स्माइल' का टाइटल मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सना मकबूल की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है.
सना मकबूल का करियर
सना मकबूल ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने स्टार प्लस के चर्चित टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में लावण्या का किरदार निभाया. उन्हें सोनी सब के 'आदत से मजबूर' और कलर्स टीवी के 'विश' में भी देखा गया. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है. 2020 में सना के साथ एक बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद उन्हें अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करवानी पड़ी. फिर 2021 में वह 'खतरों के खिलाड़ी' के सेमीफाइनल्स तक पहुंच गईं और प्रति एपिसोड 2.45 लाख रुपये की कमाई की.