'बिग बॉस 17' : बेहोश होने के बाद अस्पताल पहुंचीं आयशा खान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-12-2023
 Ayesha Khan
Ayesha Khan

 

मुंबई. रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल ले जाया गया. वह अप्रत्याशित रूप से बेहोश हो गई थी. 29 दिसंबर की शाम को उन्हें अस्पताल ले जाया गया और क्विक चेकअप के बाद उन्हें वापस घर के अंदर लाया गया.

आयशा खान, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, जो शो में एक कंटेस्टेंट भी हैं, के साथ अपने पिछले संबंधों के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. पिछले हफ्ते गार्डन एरिया में मुनव्वर और नील भट्ट के साथ बैठी आयशा ने बेचैनी की शिकायत की. जैसे ही वह कन्फेशन रूम की ओर जाने के लिए खड़ी हुई, वह फर्श पर बेहोश होकर गिर पड़ी. मुनव्वर उन्हें मेडिकल रूम में ले गए और बाहर उनका इंतजार करने लगे.

आयशा 'कसौटी जिंदगी की' में अपने काम और 'रीबॉर्न हीर', 'गिटार', 'दिल ने', 'मोहब्बत के काबिल' जैसे म्यूजिक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में 'बिग बॉस 17' में एंट्री की. उन्होंने दावा किया कि मुनव्वर फारुकी उनके और नाजिला सीताशी के साथ डबल डेटिंग कर रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें :  फिलस्तीनी कविता में गवाही, हिस्सेदारी, जिम्मेदारी और यातना एक साथ हैः अशोक वाजपेयी
ये भी पढ़ें :  पुंछ ‘हत्याओं’ पर दिल्ली का संकेतः कर्तव्य से कोई समझौता नहीं