मुंबई
बॉलीवुड में प्रेम कहानियाँ अक्सर सुर्खियाँ बटोरती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो वक्त के साथ भले ही धुंधली पड़ जाएं, लेकिन पूरी तरह मिटती नहीं. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी भी ऐसी ही थी, जिसने एक समय करोड़ों दिलों को झकझोर दिया था.
उनकी मोहब्बत की चर्चा जितनी गर्म रही, उतना ही दर्दनाक रहा उनका अलग होना. अब सलमान के भाई अरबाज खान ने इस ब्रेकअप की असली वजहों का खुलासा किया है.
शुरुआत: सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत
सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी की शुरुआत 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा और उनके बीच की केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी नजर आने लगी. शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए, और जल्द ही उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई.
शादी के सपने, लेकिन अलग रास्ते
सलमान और ऐश्वर्या का प्यार परवान चढ़ चुका था, लेकिन जब शादी की बात आई, तो दोनों के बीच मतभेद सामने आने लगे. अरबाज खान के मुताबिक, सलमान ऐश्वर्या से शादी करके घर बसाने के लिए तैयार थे, लेकिन ऐश्वर्या उस वक्त अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं.
1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या एक के बाद एक सफल फिल्मों का हिस्सा बन रही थीं. उस समय वे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं और शादी के बंधन में बंधने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थीं.
परिवार की नाराजगी बनी रिश्ता टूटने की वजह
अरबाज खान ने बताया कि सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी इस रिश्ते से दिक्कत थी. ऐश्वर्या के माता-पिता, खासकर उनके पिता, सलमान की छवि को लेकर चिंतित थे.
सलमान का नाम उस वक्त कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका था और उनके गुस्सैल स्वभाव की वजह से भी ऐश्वर्या के परिवार को इस रिश्ते पर संदेह था. परिवार को लगता था कि सलमान का महिलाओं के साथ व्यवहार ठीक नहीं है और वे ऐश्वर्या के लिए सही जीवनसाथी नहीं हो सकते.
ब्रेकअप के बाद सलमान का गुस्सा
रिश्ते में आई दूरियों के बाद जब ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला किया, तो सलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान बेहद गुस्से में रहने लगे और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते थे.
कहा जाता है कि एक बार उन्होंने फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या पर चिल्ला दिया था, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए। सलमान की बढ़ती दखलअंदाजी और गुस्से की वजह से ऐश्वर्या को कई बार असहज होना पड़ा और उन्होंने कुछ फिल्में भी छोड़ दीं.
सलमान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं
भले ही अरबाज खान ने इस रिश्ते के टूटने की वजह बताई हो, लेकिन सलमान खान ने खुद इस मुद्दे पर कभी खुलकर बात नहीं की। सलमान के फैंस का मानना है कि वह आज भी ऐश्वर्या को भूल नहीं पाए हैं, और यही वजह है कि वह अब तक शादी नहीं कर पाए हैं.
हालांकि, सलमान और ऐश्वर्या दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और एक बेटी की मां बनीं, जबकि सलमान अब भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित और मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं.
आज भी कायम है चर्चा
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी भले ही अतीत का हिस्सा बन गई हो, लेकिन जब भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित ब्रेकअप्स की बात होती है, तो इस जोड़ी का जिक्र जरूर आता है. यह कहानी सिर्फ एक अधूरे प्यार की नहीं, बल्कि उस संघर्ष की भी है, जो सफलता और रिश्तों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में अक्सर देखने को मिलती है.
अब अरबाज खान के इस खुलासे के बाद एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई है कि अगर ऐश्वर्या शादी के लिए तैयार होतीं, तो क्या आज सलमान का जीवन कुछ और होता? यह एक सवाल है, जिसका जवाब शायद वक्त भी नहीं दे सकता.