आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
मशहूर संगीतकार एआर रहमान की पूर्व पत्नी साइरा रहमान को हाल ही में चिकित्सकीय आपातकाल के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. इस खबर की पुष्टि गुरुवार (20 फरवरी) को उनकी वकील वंदना शाह ने एक बयान जारी कर की.
साइरा ने इस कठिन समय में गोपनीयता की अपील की और उनके समर्थन में आगे आने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने खासतौर पर एआर रहमान, साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी, उनकी पत्नी शादिया और वकील वंदना शाह को धन्यवाद दिया.
साथ ही, उन्होंने अपनी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध भी किया.बयान में कहा गया, "कुछ दिन पहले, श्रीमती साइरा रहमान को एक चिकित्सा आपातकाल के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी हुई.
इस कठिन समय में, उनका एकमात्र ध्यान तेजी से स्वस्थ होने पर है. वह अपने आस-पास के लोगों की चिंता और समर्थन की सराहना करती हैं और उनके इस प्रेम व प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करती हैं."
बयान में आगे कहा गया, "वह इस दौरान गोपनीयता की अपेक्षा करती हैं और अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों की समझदारी के लिए आभार प्रकट करती हैं."
एआर रहमान और साइरा की शादी 1995 में हुई थी और उनके तीन बच्चे - खातिजा, रहीमा और अमीन हैं./ नवंबर 2024 में, दोनों ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने की घोषणा की, जिससे सभी हैरान रह गए.
रहमान ने अपने अलगाव की घोषणा करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था,"हमने 30 साल पूरे करने की उम्मीद की थी, लेकिन लगता है कि हर चीज़ का एक अनदेखा अंत होता है.
यहां तक कि खुदा का तख्त भी टूटे दिलों के बोझ से कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में हम कोई मायने तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, भले ही ये टुकड़े फिर कभी अपनी जगह न बना पाएं. हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता और इस नाज़ुक वक्त में हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद."
रहमान के इस पोस्ट के बाद कई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं, लेकिन परिवार ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया और निजता बनाए रखने की अपील की./