अभिनेत्री जरीना वहाब ने कमल हासन को लेकर अपने अनुभव साझा किए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-01-2025
Actress Zarina Wahab shared her experience about Kamal Haasan
Actress Zarina Wahab shared her experience about Kamal Haasan

 

मुंबई,

अभिनेत्री जरीना वहाब ने अपनी मलयालम डेब्यू फिल्म 'मदनोत्सव' की शूटिंग के दौरान एक घटना को याद किया, जब वह मुश्किल हालात में फंस गई थीं.  हाल ही में सामने आए एक वीडियो में अभिनेत्री मलयालम भाषा में काम करने की चुनौतियों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कह रही हैं कि मलयालम सिनेमा में 29 फिल्मों में काम करने के बाद भी वह मलयालम भाषा से परिचित नहीं हैं.

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे अभी भी मलयालम नहीं आती, हालांकि मैंने 29 फिल्मों में काम किया है। मेरी पहली फिल्म कमल हासन के साथ थी। इसलिए हम कमरे में चले गए, वे मुझे पैसे दे रहे थे. मैं जल्द से जल्द पैसे चाहती थी, क्योंकि मैं एक अच्छा फ्लैट खरीदना चाहती थी.

इसलिए उन्होंने मुझे सारे पैसे दे दिए. मैं बहुत खुश थी क्योंकि मैं घर के लिए कुछ पैसे दे पाई थी. लेकिन, जब मैं वहां पहुंची, तो डायलॉग्स थे और मैं सोच रही थी, 'ये डायलॉग्स क्या हैं? मुझे एक भी शब्द समझ में नहीं आया, मैं रोने लगी, मैं फंस गई थी. मैं पैसों के साथ फंस गई थी. मैंने सोचा, 'मैं किसी तरह पैसे वापस कर दूंगी', लेकिन मैं वापस जाना चाहती थी."

उन्होंने कहा, "मैंने कमरे से बाहर आने से इनकार कर दिया तो कमल मेरे पास आए और उन्होंने कहा, 'क्या हुआ?' मैंने कहा, 'कमल, मुझे बहुत अफसोस है कि मैं काम नहीं कर सकती, मैं वापस जाना चाहती हूं.' फिर उन्होंने कहा, 'अब जब तुम आ गई हो तो एक दिन काम करो.

हम सब मदद करेंगे। तुम कटर पर अपनी लाइनें लिख सकती हो। हम तुम्हारी मदद करेंगे. बस सही लिप मूवमेंट और एक्सप्रेशन देना. हम डब करेंगे।' रोते हुए मैंने पहला शॉट दिया. उन्होंने मेरी मदद की, मुझे प्रेरित किया। मैंने कहा, 'बुरा नहीं है'.

फिर एक रोमांटिक सीन था, मैंने कमल को पकड़ लिया और मैंने कमल के हाथ पर लाइनें लिखीं. मैं उनके हाथ को देख रही थी और मैंने कहा, 'अब मैं एक रूसी फिल्म भी कर सकती हूं अगर कोई डब कर दे."