आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
अमिताभ बच्चन, जिन्हें बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है, ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न स्रोतों से कुल 350 करोड़ रुपये की कमाई की है.वहीं, उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कमाई के एक अनोखे तरीके को लेकर चर्चा में हैं.
अभिषेक ने ऐसा निवेश किया है जिससे वह बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के हर महीने लगभग 20 लाख रुपये कमा रहे हैं.अभिनेता अभिषेक बच्चन, जो अक्सर अपनी फिल्मों और अभिनय कौशल के लिए सुर्खियों में रहते हैं, इस बार अपनी निवेश रणनीति के चलते खबरों में छाए हुए हैं.
बच्चन परिवार के पास मुंबई के जुहू इलाके में ‘जलसा’ नामक प्रसिद्ध बंगला है. इसके अलावा उनके पास 'वत्स' और 'अम्मू' नाम के दो और बंगले भी हैं. अभिषेक ने इन दोनों बंगलों के ग्राउंड फ्लोर को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को किराए पर दे दिया है.
जुहू, मुंबई का एक प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है, जहां प्रॉपर्टी की मांग बेहद अधिक है. इस वजह से, यहां संपत्ति का किराया भी काफी ऊंचा रहता है.भारतीय स्टेट बैंक ने 28 सितंबर 2021 को इन बंगलों के एक हिस्से के लिए लीज एग्रीमेंट साइन किया था.
इस समझौते के तहत बैंक ने 15 वर्षों के लिए 18 लाख 90 हजार रुपये प्रति माह किराया तय किया है. इसके अलावा, हर पांच साल में किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी होगी.
मतलब, 2026 में किराया बढ़कर लगभग 23 लाख 60 हजार रुपये प्रति माह हो जाएगा और 10 साल पूरे होने के बाद यह बढ़कर करीब 29 लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच जाएगा.
लीज एग्रीमेंट के अनुसार, बैंक ने इस संपत्ति को किराए पर लेने के लिए लगभग 2.26 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा कराई है, जो एक साल के किराए के बराबर है.
इस हिसाब से देखा जाए तो अभिषेक बच्चन सिर्फ अपने प्रॉपर्टी निवेश से सालाना करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. यह रकम एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के सालाना वेतन से भी अधिक है.
इसी बीच, अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' भी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.