‘तारे ज़मीन पर’ जैसी नहीं होगी आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’, एक्टर ने बताया क्या होगा खास

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-04-2025
Aamir Khan's new film 'Sitare Zameen Par' will not be like 'Taare Zameen Par', the actor told what will be special
Aamir Khan's new film 'Sitare Zameen Par' will not be like 'Taare Zameen Par', the actor told what will be special

 

 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. यह फिल्म 2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है, लेकिन खुद आमिर ने साफ किया है कि ये फिल्म अपने पहले संस्करण से काफी अलग होने वाली है.

किरदार गुलशन, ‘निकुंभ’ से बिल्कुल अलग

एक चीनी फैनक्लब से बातचीत में आमिर ने बताया कि इस बार उनका किरदार ‘गुलशन’ पहले की तरह संवेदनशील और समझदार नहीं, बल्कि एकदम उल्टा है. उन्होंने कहा, “गुलशन असभ्य है, राजनीतिक रूप से गलत बातें करता है और लोगों का अपमान करता है. वह अपनी पत्नी और मां से भी लड़ता है और यहां तक कि अपने कोच की भी पिटाई कर देता है.”

हालांकि फिल्म में गुलशन के इस नकारात्मक किरदार का धीरे-धीरे रूपांतरण होता है, और वह एक बेहतर इंसान बनता है.

फिल्म होगी कॉमेडी और ‘10 कदम आगे’

आमिर खान ने बताया कि ‘सितारे ज़मीन पर’ एक कॉमेडी फिल्म है और ‘तारे ज़मीन पर’ से “10 कदम आगे” है. यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियंस’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें दिव्यांग बच्चों के जीवन को केंद्र में रखा गया है.

फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं और दर्शील सफारी इस फिल्म में एक बार फिर नजर आएंगे. खास बात यह भी है कि इस फिल्म से जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.

क्रिसमस 2025 पर होगी रिलीज

‘सितारे ज़मीन पर’ को क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ करने की योजना है, और इससे आमिर खान को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद है.

चीन से जुड़ी आमिर की खास यादें

हाल ही में आमिर खान ने यह भी साझा किया कि कैसे चीन ने उनके करियर को एक नया आयाम दिया. उन्होंने याद किया कि ‘3 इडियट्स’ की जबरदस्त लोकप्रियता के चलते चीनी दर्शकों ने फिल्म को अवैध रूप से डाउनलोड किया और अपने परिवार को दिखाया.

इस प्रतिक्रिया ने आमिर और निर्देशक राजकुमार हिरानी को हैरान कर दिया था. इसके बाद से आमिर खान ने चीन और जापान में अपनी कई फिल्में रिलीज़ की हैं और वहां बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.इस नई फिल्म के साथ आमिर खान न सिर्फ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, बल्कि दर्शकों को एक नई कहानी और अलग तरह का किरदार भी देने जा रहे हैं.