आलिम हकीम ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर को दिया नया लुक, शेयर की फोटो

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2024
Aalim Hakim gave a new look to actor Aditya Roy Kapur, shared photo
Aalim Hakim gave a new look to actor Aditya Roy Kapur, shared photo

 

मुंबई. सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को एक नया लुक दिया है, जिसमें वह बहुत ही आकर्षक लग रहे हैं. आलिम ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की तीन फोटो शेयर की. जिसमें आदित्य पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, आलिम कुर्सी पर बैठे अभिनेता की हेयर कटिंग करते नजर आ रहे हैं. आलिम ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, आदित्य रॉय कपूर.

अभिनेता आने वाली फिल्म “मेट्रो इन दिनों” में व्यस्त हैं. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं.

यह फिल्म बसु की 2007 की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' (2007) का सीक्वल है.

आदित्य रॉय कपूर को आखिरी बार फिल्म "गुमराह" में देखा गया था. उन्होंने वीजे के तौर पर अपने सफ़र की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 2009 में सलमान खान अभिनीत "लंदन ड्रीम्स" से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्हें 2013 में श्रद्धा कपूर अभिनीत ब्लॉकबस्टर "आशिकी 2" से प्रसिद्धि मिली. उसी साल, रोमांटिक कॉमेडी 'ये जवानी है दीवानी' उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी.

बाद में अभिनेता को 'दावत-ए-इश्क', 'फितूर', 'ओके जानू', 'कलंक', 'राष्ट्र कवच ओम', 'लूडो', 'सड़क 2', 'मलंग' फिल्मों और वेब सीरीज "द नाइट मैनेजर" में देखा गया.

हेयरस्टाइलिस्ट की बात करें तो, आलिम हकीम स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, अर्जुन कपूर, करण जौहर, बॉबी देओल, युवराज सिंह, सोनू सूद, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसी मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रिय हैं. हेयरस्टाइलिस्ट ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शेयर की थी. 

 

ये भी पढ़ें :   शिक्षा और सशक्तिकरण: मुस्लिम महिलाएँ बदल रहीं हैं भारत का भविष्य
ये भी पढ़ें :   मुस्लिम कारीगर कर रहे हैं इस ऐतिहासिक हिंदू मंदिर का जीर्णोद्धार
ये भी पढ़ें :   एक्सक्लूजिव: नसीरुद्दीन शाह बोले, थिएटर में और भी बहुत कुछ है जिसे मैं एक्सप्लोर करना चाहता हूं
ये भी पढ़ें :   आईएनए के डॉ. कासलीवाल ने सुभाष चंद्र बोस के लिए बनाई थी गुरिल्ला युद्ध की रणनीति
ये भी पढ़ें :   दुनिया के 5 सबसे बड़े मदरसे: जहां कुरान, हदीस और आधुनिक शिक्षा का संगम