आवाज द वॉयस/ मुंबई
बॉलीवुड से एक और दुखद खबर है. बॉलीवुड और टीवी के प्रमुख अभिनेताओं में से एक विक्रम गोखले नहीं रहे. उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
कुछ देर पहले विक्रम गोखले के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी और पुणे के एक बड़े अस्पताल में उनका करीब 15 दिनों से इलाज चल रहा था. फिल्म अभिनेता अनंत महादेवन ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है.
हाल ही में 19 नवंबर को मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बॉलीवुड अभी उनके बिछड़ने के गम से उबरा भी नहीं था कि अब उनके फैंस विक्रम गोखले का शोक मना रहे हैं.
विक्रम गोखले न केवल बॉलीवुड और टीवी उद्योग में बल्कि मराठी रंगमंच की दुनिया में भी एक घरेलू नाम है. उनके पिता चंद्रकांत गोखले एक मराठी थिएटर और फिल्म अभिनेता थे. विक्रम गोखले की दादी भी फिल्मी दुनिया से जुड़ी रही हैं.
उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत को भारतीय पर्दे की पहली महिला अभिनेत्री कहा जाता है. इसके अलावा विक्रम गोखले की दादी कमलाबाई गोखले की बात करें तो उन्होंने भारतीय सिनेमा की पहली महिला बाल कलाकार के रूप में भी काम किया है.
यूं तो उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था और वह फिल्मों से लेकर टीवी शोज तक में अपनी गंभीरता से हर दिल को छूने में कामयाब रहे.विक्रम गोखले की चर्चित फिल्मों की बात करें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या के पिता का रोल प्ले किया था.
इसके अलावा विक्रम भूल भोलिया, दिल से, दे दना दान, हिचकी, नाकाम और मिशन मंगल सहित कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं.