कालीकट सेंटर में तीन दिवसीय कुरान उत्सव का भव्य समापन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-11-2024
Three-day Quran festival concludes with a grand finale at Calicut Centre
Three-day Quran festival concludes with a grand finale at Calicut Centre

 

अब्दुल करीम अमजदी/कालीकट

पवित्र कुरान, जो अल्लाह का वचन और उसकी सबसे बड़ी नेमतों में से एक है, दुनिया और आखिरत में कामयाबी का रास्ता दिखाता है. यह बात भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबू बकर अहमद ने कालीकट के सेंटर फॉर कल्चरल अफेयर्स में आयोजित तीन दिवसीय कुरान उत्सव के समापन सत्र के दौरान कही.

 उन्होंने कहा कि कुरान की शिक्षाएं हर समस्या का हल हैं और इन पर अमल करने से इंसान की जिंदगी सफल हो सकती है.शेख अबू बकर ने कुरान उत्सव जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए कुरान का पैगाम जन-जन तक पहुंच रहा है और लोगों को इसके अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

यह उत्सव अल-थकाफा अल-सुन्नी कुरान अकादमी स्टडीज के तहत राज्य स्तर पर आयोजित किया गया था.इस आयोजन में सेंट्रल सेक्टर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र चैंपियन का खिताब जीता. विजेताओं की घोषणा महानिदेशक सी. मुहम्मद फैजी ने की। समापन सत्र में शेख फौजी मसरी ने कुरान का पाठ किया और इस पर विशेष व्याख्यान दिया.

पुरस्कार वितरण समारोह में सेंटर नॉलेज सिटी के प्रबंध निदेशक डॉ. अब्दुल हकीम अज़हरी और मुहम्मद हनीफ ने विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं. इसके अलावा, अल-थकाफी ने विजेता छात्रों के परिवारों को भी सम्मानित किया.

गौरतलब है कि यह दक्षिण भारत की सबसे बड़ी कुरान उत्सव प्रतियोगिता थी, जिसमें राज्य के 92 परिसरों से करीब 8,000 छात्रों ने भाग लिया. यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना बल्कि कुरान की शिक्षा और उसके संदेश को व्यापक रूप से फैलाने में भी सहायक रहा.