हैदराबाद
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) ने अपने दिवंगत सहकर्मी प्रो. नजमुस साहेर को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका 11 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. प्रो. साहेर, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) में शिक्षा विभाग की प्रोफेसर थीं। उनके परिवार में पति और तीन पुत्र हैं.
प्रो. नजमुस साहेर ने 8 अक्टूबर 2004 को MANUU में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला था और 8 अक्टूबर 2019 को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुई थीं.
आज आयोजित शोक सभा में कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने विश्वविद्यालय की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़ा और दिवंगत प्रोफेसर की सेवाओं को याद करते हुए कहा,“प्रो. नजमुस साहेर की मेहनत, समर्पण और सेवा भावना को MANUU परिवार हमेशा याद रखेगा.”
रजिस्ट्रार प्रो. इश्तियाक अहमद ने कहा कि प्रो. साहेर अत्यंत ईमानदार और कर्मनिष्ठ थीं.“वे अपने जीवन के अंतिम दिन तक कार्यालय में उपस्थित रहीं और अपना कर्तव्य निभाती रहीं।.”
सीडीओई के निदेशक प्रो. रजाउल्लाह खान ने भी उनके कार्य के प्रति समर्पण को सराहते हुए कहा,“वे न केवल एक मेहनती शिक्षिका थीं, बल्कि शिक्षा के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा.”
अन्य शिक्षकों और अधिकारियों – प्रो. सिद्दीकी मोहम्मद महमूद, प्रो. शुगुफ्ता शाहीन, प्रो. पी.एफ. रहमान, प्रो. एम. वनजा और डॉ. शबाना केसर – ने भी उनके अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद मुस्तफा अली (पीआरओ प्रभारी) ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.