आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
इंदौर में हाल में आयोजित नेशनल मास्टर्स इक्विप्ड एंड क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेम्स एंड स्पोर्ट्स विभाग के निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) औरंगजेब खुर्रम हाफिज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 105 किलोग्राम बॉडी क्लास एम 2 श्रेणी में बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं.
डॉ. हाफिज न केवल एक कुशल खिलाड़ी हैं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नैनोसाइंस और नैनोटेक्नोलॉजी केंद्र में प्रोफेसर भी हैं. उनके पास शोध का एक लंबा और सफल कैरियर रहा है. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 100 से अधिक शोध प्रकाशित किए हैं .कई पीएचडी शोधार्थियों को मार्गदर्शन किया है.
अपनी जीत पर प्रोफेसर हाफिज ने कहा, "भारोत्तोलन हमेशा से मेरा जुनून रहा है . मैं मानता हूं कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन का आधार होता है." यह उनकी पहली राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय जीत नहीं है. उन्होंने पहले भी पावरलिफ्टिंग में कई पदक जीते हैं.
यह खबर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और भारतीय शैक्षणिक जगत के लिए गौरव का विषय है. डॉ. औरंगजेब खुर्रम हाफिज ने साबित कर दिया है कि शैक्षणिक उत्कृष्टता और खेलों में उत्कृष्टता साथ-साथ चल सकती है.