MANUU में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-06-2023
MANUU में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
MANUU में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

 

आवाज द वाॅयस /हैदराबाद

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने अपने इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया. इस मौके पर शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अश्विनी ने विभिन्न आसनों के माध्यम से इसके लाभ बताए.

मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. इश्तियाक अहमद और प्रो. सिद्दीकी मो. महमूद, ओएसडी-द्वितीय ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया.प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो. इश्तियाक अहमद ने कहा कि हर साल योग दिवस के माध्यम से जन जागरूकता पैदा की जाती है.

yog

साथ में विभिन्न आसनों के माध्यम से दर्द और बीमारियों के इलाज के बारे में बताया जाता है. भारत में सदियों से प्रचलित योग से आज अन्य देश भी लाभान्वित हो रहे हैं. इस मौके पर महमूद ने भी संबोधित किया.प्रो स्कूल ऑफ साइंस के शकील अहमद ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, मानसिक क्षमताओं को भी बढ़ाता है.

भारत सरकार ने योग दिवस को मानवता के लिए योग थीम दिया है. बड़ी संख्या में विवि के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने योग आसन किए.