हैदराबाद : निजाम कॉलेज के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, गर्ल्स हॉस्टल में दाखिले पर विवाद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-08-2024
Hyderabad: Nizam College students protest, dispute over admission in girls hostel
Hyderabad: Nizam College students protest, dispute over admission in girls hostel

 

हैदराबाद. हैदराबाद में बुधवार को निजाम कॉलेज के नजदीक छात्रों ने गर्ल्स हॉस्टल के आवंटन की कॉलेज की नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया. बशीरबाग चौराहे पर इकट्ठा होकर छात्रों ने प्रिंसिपल की आलोचना करते हुए नारे लगाये. उन्होंने कहा कि पोस्टग्रेजुएट (पीजी) छात्राओं को गर्ल्स हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है, जबकि यह हॉस्टल सिर्फ अंडरग्रेजुएट (यूजी) छात्राओं के लिए आरक्षित होना चाहिए.

छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में सिर्फ यूजी की छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाए. विरोध-प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई.

छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि 2022 में निज़ाम कॉलेज में यूजी छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाना था. चूंकि उस वर्ष हॉस्टल में यूजी छात्राओं के प्रवेश कम थे, इसलिए पीजी छात्राओं को प्रवेश दिया गया था. लेकिन इस साल यूजी में एडमिशन ज्यादा आए हैं. उन्हें हॉस्टल में एडमिशन नहीं मिल रहा है और वे बाहर प्राइवेट हॉस्टल की फीस नहीं दे पा रही हैं.

छात्रों का कहना है कि अगर प्रिंसिपल सामने आएं और यूजी छात्राओं को हॉस्टल एडमिशन देने का वादा करें तो वे विरोध-प्रदर्शन बंद कर देंगे. जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता, "हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा". 

 

ये भी पढ़ें :   मुदसिर डार: पुलवामा में आतंकवाद से बचाव का नायक
ये भी पढ़ें :   असम की नाजनीन जफर: उम्र और मातृत्व को हराकर बनीं टेनिस स्टार
ये भी पढ़ें :   अंग्रेजों ने आईएनए के किन जासूसों को फांसी पर लटकाया, अब तक पता नहीं