गोवा में नया शैक्षणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में शुरू

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-04-2025
गोवा में नया शैक्षFor the first time, the new academic session in Goa begins in April instead of Juneणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में शुरू
गोवा में नया शैक्षFor the first time, the new academic session in Goa begins in April instead of Juneणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में शुरू

 

पणजी

गोवा में शैक्षणिक सत्र जून के बजाय अप्रैल में शुरु होने के बाद सोमवार को स्कूलों में छात्रों की 90प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.इससे पहले, नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत जून में की जाती थी, लेकिन तटीय राज्य में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक सत्र अप्रैल में शुरु किया गया है.

कई अभिभावकों ने अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू करने के सरकार के फैसले के खिलाफ यहां राज्य शिक्षा निदेशालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के कुल 2,153स्कूल हैं.

सोमवार को कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू की गईं.राज्य के शिक्षा सचिव प्रसाद लोलयेकर ने सोमवार सुबह पणजी के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर पहले दिन छात्रों की उपस्थिति और उनकी प्रतिक्रिया की जानकारी ली.

उन्होंने कहा, "हम यह भी जानना चाहते थे कि क्या छात्र शैक्षणिक वर्ष की समयसीमा आगे बढ़ाए जाने से परेशान हैं. गोवा में स्कूलों में 90प्रतिशत उपस्थिति है। कुछ स्कूलों से 100प्रतिशत उपस्थिति की भी सूचना मिली है। सभी छात्र स्वेच्छा से आए हैं."

लोलयेकर ने छात्रों से बातचीत के बाद बताया कि अप्रैल में नया सत्र शुरु होने से 80प्रतिशत छात्र सरकार के निर्णय से खुश हैं.हालांकि, कुछ छात्रों ने गर्मी को लेकर असुविधा जताई.उन्होंने बताया कि छात्रों ने स्कूलों में खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की भी मांग की है.