आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
UP Board 10th-12th Results 2025: विद्यार्थी और पेरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड क्लास 12th और 10th परीक्षा 2025 के परिणाम आज जारी कर दिया गया है. इन परिणामों को लेकर छात्रों में काफी उत्साह और उत्सुकता नजर आ रही है. इस परीक्षा में करीब 54 लाख छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड ने आज दोपहर 12:30 के बाद रिजल्ट को अनाउंस कर दिया गया है. विद्यार्थी और पेरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि किन आसान स्टेप्स में आप परिणाम देख सकते हैं. यहां हम आपको देते रहेंगे पल-पल की अपडेट..
Barabanki 10th Board Topper 2025: टॉप 10 में बाराबंकी के 8 विद्यार्थी
यूपी 10वीं बोर्ड में बाराबंकी जिले के 8 छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. इसमें,
दूसरे स्थान पर Abhishek Kumar Yadav - 97.67% (586/600)
Asna Fatima Zaidi - 97.33% (584/600)
Gadeer Fatima - 97.00% (582/600)
Sarika Pandey - 97.00% (582/600)
Shubhi Verma - 96.83% (581/600)
Vartika Verma - 96.50% (579/600)
Kalash Verma - 96.33% (578/600)
Sagufi Malik - 96.33% (578/600)