नई दिल्ली
पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को ईमेल के ज़रिए दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्कूलों को मिले पिछले 23 धमकी भरे ईमेल छात्र ने भेजे थे, जिसने स्वीकार किया कि उसने पहले भी ऐसे ईमेल भेजे थे₹
पुलिस ने कहा, "दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को मिले पिछले 23 धमकी भरे ईमेल 12वीं कक्षा के एक छात्र ने भेजे थे. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने पहले भी धमकी भरे ईमेल भेजे थे."
पुलिस ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले.
अधिकारियों के अनुसार, इस सूची में वसंत विहार और आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स और टैगोर इंटरनेशनल शामिल हैं. ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखे गए हैं.
अधिकारी इन धमकियों की जांच कर रहे हैं, जो शहर के स्कूलों को भेजी गई पिछली बम धमकियों से मिलती-जुलती हैं.
ई-मेल में स्कूल को उसके परिसर में "बड़े पैमाने पर और बेहद खतरनाक विस्फोटक" होने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस सूत्रों द्वारा साझा किए गए ई-मेल में लिखा था, "स्कूल में प्रवेश करने वाले छात्रों के बैग की सख्त जांच न करने से हमें अपनी योजना को अंजाम देने का सही मौका मिल गया है."
मेल के अनुसार, मेल भेजने वाले को परीक्षा कार्यक्रम और स्कूल परिसर के अंदर छात्रों की आवाजाही के बारे में पता था.
ईमेल में कहा गया है, "इस दौरान, परीक्षा देने वाले छात्रों के अलावा हर कोई या तो मैदान में बाहर खड़ा होगा या इमारत के आसपास घूमेगा. आप उन विनाशकारी विस्फोटकों से पूरी तरह अनजान रहेंगे जो आपके परिसर में कई प्रमुख स्थानों पर पहले से ही लगाए गए हैं."