आवाज द वाॅयस /गुलबर्गा
गुलबर्गा विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जहां विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतकर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया.एमए कन्नड़ की छात्रा पूर्णिमा ने 12 स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपने परिवार के सदस्यों और शिक्षकों को श्रेय दिया.
वित्त और मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए की छात्रा अर्शिया कौसर ने 8 स्वर्ण पदक जीते. पढ़े-लिखे परिवार से नहीं होने के बावजूद, अर्शिया ने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के कारण पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अर्शिया के पिता गैरेज चलाते हैं और 8साल के लिए सऊदी अरब गए हैं.
दीक्षांत समारोह में कुल 74 छात्रों में से 53 लड़कियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया.गुलबर्गा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दयानंदगा सरन ने दीक्षांत समारोह में अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया.