एएमयू छात्र ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-02-2025
AMU student commits suicide in hostel room
AMU student commits suicide in hostel room

 

अलीगढ़. पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में 25वर्षीय मास्टर्स के छात्र ने शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे के बाहर फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली के अनुसार, एमए थियोलॉजी के प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद शाकिर को विश्वविद्यालय परिसर में ‘मुंबई हॉस्टल’ में अपने कमरे के बाहर एक कोने में छिपी लोहे की छड़ से लटका हुआ पाया गया.

उन्होंने बताया कि शाकिर कल रात करीब 10बजे तक अपने कमरे में देखा गया था और उसने हमेशा की तरह शाम का खाना भी खाया था. साथ ही, उसके रूममेट्स ने बताया कि वह सामान्य लग रहा था.

एएमयू अधिकारियों ने पुलिस और शाकिर के परिवार को सूचित कर दिया है, जो लखीमपुर खीरी जिले में रहते हैं. अली ने कहा कि आगे की जांच चल रही है.