एएमयू के प्रोफेसर जावेद इकबाल राजौरी के बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-11-2024
 Professor Javed Iqbal
Professor Javed Iqbal

 

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पश्चिम एशियाई अध्ययन और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता प्रोफेसर जावेद इकबाल को बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू), राजौरी, जम्मू का कुलपति नियुक्त किया गया है

प्रो. इकबाल ने अपना पद संभाल लिया है. उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 15 अक्टूबर, 2024 को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया था. इस नियुक्ति से पहले प्रोफेसर इकबाल एएमयू में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वह एएमयू के कार्यवाहक कुलपति भी रह चुके हैं.

एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि एएमयू समुदाय इस प्रतिष्ठित पद पर उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देता है. इस पद पर उनकी नियुक्ति उनकी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षमताओं का प्रमाण है. प्रोफेसर मुहम्मद गुलरेज और एएमयू पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुहम्मद अजहर ने भी प्रोफेसर इकबाल को नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी.