बिहार में पॉलिटेक्निक की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर की आत्महत्या

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 03-08-2024
A polytechnic student in Bihar committed suicide by jumping from the hostel roof
A polytechnic student in Bihar committed suicide by jumping from the hostel roof

 

मुजफ्फरपुर
 
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में शनिवार को पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने कथित रूप से छात्रावास की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.  
 
बताया गया है कि दूसरे वर्ष की परीक्षा में एक विषय में फेल होने के कारण वह परेशान थी.
 
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बेला महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने सुबह हॉस्टल के छत से कूदकर अपनी जान दे दी. छात्रा की पहचान अंजलि कुमारी (17 साल) के रूप में की गई है, जो सोनपुर की रहने वाली थी.
 
अंजलि सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा थी और शुक्रवार को उसका परिणाम आया था, जिसमें एक सब्जेक्ट में बैक लग गया था, वहीं पिछले साल भी दो विषय में बैक लग गया था, जिससे वो परेशान थी.
 
बेला थाना की थाना प्रभारी रंजना वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
 
उन्होंने बताया कि छात्रावास की अन्य छात्राओं से पूछताछ की गई है. सबका कहना है कि कल रिजल्ट आने के बाद से वह बहुत तनाव में थी. ऐसे में उसने हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी. मृतका के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
 
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. हालांकि इससे संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.