इस्लाम में किस चीज की इजाजत नहीं है?

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 21-07-2024
What is not allowed in Islam?
What is not allowed in Islam?

 

राकेश चौरासिया

इस्लाम में कुछ चीजों को ‘हराम’ माना जाता है, जिनसे मुसलमानों को दूर रहना चाहिए. इनका उल्लंघन करना ईश्वर (अल्लाह) की अवज्ञा माना जाता है और इसके दंडात्मक परिणाम हो सकते हैं.

हराम चीजों के कुछ प्रमुख उदाहरण

  • शिरकः एकेश्वरवाद को त्याग करके किसी अन्य देवता की पूजा करना.
  • जुआः पैसा या संपत्ति दांव पर लगाकर जोखिम भरे खेल खेलना.
  • सूदखोरीः ऋण पर अत्यधिक ब्याज वसूलना.
  • नशीली दवाएंः नशीली दवाओं का सेवन और नशे की लत.
  • व्यभिचारः वैवाहिक संबंधों के बाहर यौन संबंध बनाना.
  • हत्याः किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या करना.
  • चोरीः दूसरों की संपत्ति चोरी करना.
  • झूठ बोलनाः जानबूझकर झूठ बोलना या धोखा देना.
  • गाली देनाः दूसरों को गाली देना या अपमानित करना.
  • अहंकारः घमंड करना या दूसरों को नीचा दिखाना.
  • हिंसाः दूसरों को शारीरिक या भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाना.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ‘हराम’ की व्याख्या अलग-अलग मुस्लिम समुदायों और विद्वानों में थोड़ी भिन्न हो सकती है.

यह भी महत्वपूर्ण है कि इस्लाम में केवल ‘हराम’ चीजों को ही नहीं, बल्कि ‘हलाल’ चीजों को भी परिभाषित किया गया है, जो मुसलमानों के लिए अनुमत हैं. मुसलमानों को एक ईश्वरवादी, नैतिक और सदाचारी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जो ‘हराम’ से बचते हुए ‘हलाल’ के मार्ग का अनुसरण करते हैं.