अजमेर दरगाह की मजार से उतरा संदल, जन्नती दरवाजा खुला

Story by  फरहान इसराइली | Published by  [email protected] | Date 14-01-2024
Sandalwood was removed from the shrine of Ajmer Dargah, Jannati door opened
Sandalwood was removed from the shrine of Ajmer Dargah, Jannati door opened

 

फरहान इसराइली/ अजमेर

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स से ठीक पहले दरगाह में संदल उतारे जाने की रस्म अदा की गई.रात को दरगाह में खिदमत के वक्त ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से खादिमों ने संदल उतारा.

संदल को आम जायरीन के लिए तकसीम किया गया.मान्यता है कि मजार शरीफ से उतारे गए संदल में रूहानियत होती है.संदल से शरीर की ऊपरी बीमारियों में सफा मिलती है.

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स रजब का चांद दिखने के साथ ही जूम से शुरू होगा.यदि चांद नहीं दिखता है तो उर्स का अगले दिन यानी 13जनवरी से आगाज होगा.उर्स के ठीक पहले ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल (चंदन) उतारा जाता है.

यह चंदन वर्ष भर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ा रहता है.उर्स से ठीक पहले संदल को उतारा जाता है.दरगाह के खादिमों ने खिदमत के वक्त आस्ताने में मजार से संदल उतारा. इस संदल को खादिमों ने अपने पास रख लिया है.वहीं, कुछ संदल दरगाह आने वाले जायरीन को भी तकसीम किया गया.

दरगाह में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने  बताया कि साल भर मजार शरीफ पर चढ़ने वाला संदल उतारा गया.दूर-दूराज से जायरीन मजार शरीफ से उतारे गए चंदन को लेने के लिए आते हैं.

सकी बताते हैं कि मजार शरीफ से उतारे गए संदल को पानी में पीने से बड़ी से बड़ी बीमारियों में सफा मिलती है.ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वाले संदल को अपने साथ लेकर जाते हैं .

घर परिवार, रिश्तेदारो में किसी की बीमार होने पर वह पानी के साथ संदल पीने के लिए देते हैं.यही वजह है कि संदल को पाने के लिए जायरीन में होड़ लगी रहती है.दरगाह के खादिम अपने पास भी संदल रखते हैं, जो दरगाह में वर्षभर आने वाले जायरीन को आवश्यकता होने पर देते हैं.

ajmer

रोजाना मिट्टी के प्यालों में भर चढ़ता संदल

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सालभर दिन के समय खिदमत के दौरान चंदन मिट्टी के प्यालों में भरकर मजार पर संदल चढ़ाया जाता है.खुद्दाम ए ख्वाजा अपनी और जायरीन की ओर से संदल पेश करते हैं.

साथ ही दरगाह आने वाले जायरीन के लिए दुआएं की जाती हैं.साल भर में मजार पर बड़ी मात्रा में संदल जमा हो जाता है.

सुबह खुल गया जन्नती दरवाजा

साल में चार मर्तबा खुलने वाला जन्नती दरवाजा शुक्रवार सुबह चार बजे आम जायरीन के लिए खोल दिया गया.रात से ही जायरीन की कतार जन्नती दरवाजे के बाहर लग गई थी.

मान्यता है कि जनता दरवाजे से होकर आस्ताने में ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने वाले को जन्नत नसीब होती है.यही वजह है कि जायरीन में जन्नती दरवाजे से होकर जियारत करने की होड़ मची रहती है.

12 जनवरी को चांद नजर नहीं आता तो रात को जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा.इसके बाद अगले दिन यानी 13जनवरी सुबह 4बजे जन्नती दरवाजा खोल दिया जाएगा.

रजब का चांद शुक्रवार को नजर आता है तो नौबत खाने में यंत्र बजाए जाएंगे.साथ ही दरगाह परिसर में महफिल खाने में दरगाह दीवान की सदारत में पहली महफिल होगी. देर रात को मजार शरीफ को गुसल दिया जाएगा.

dargah

दुल्हन की तरह सजी दरगाह

उर्स के मद्देनजर दरगाह में मौजूद हर इमारत को शानदार रोशनी से रोशन किया गया है.दरगाह के निजाम गेट रोशनी से सजाया गया है.इसी तरह दरगाह की सबसे ऊंची इमारत बुलंद दरवाजे पर भी रंग-बिरंगी रोशनी लगाई गई है.

लंगर खाने, महफिल खाने, शाहजहानी मस्जिद, गुम्बद शरीफ पर भी शानदार रोशनी की सजावट की गई है. रात के वक्त ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है.