रमजान 2025: खाड़ी देशों में आज से रोजे, और किन देशों में शुरू हुआ पाक महीना , भारत-पाकिस्तान में 2 मार्च से

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 01-03-2025
Ramadan 2025: Fasting in Gulf countries from March 1, and in which countries the holy month started, in India-Pakistan it starts from March 2
Ramadan 2025: Fasting in Gulf countries from March 1, and in which countries the holy month started, in India-Pakistan it starts from March 2

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

 

 

इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान 1446 हिजरी की शुरुआत को लेकर दुनियाभर में चांद देखने की प्रक्रियाएं पूरी की गईं. सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, कुवैत, बहरीन और ओमान सहित मध्य पूर्व के कई देशों में शुक्रवार (28 फरवरी) को रमजान का चांद देखा गया.

इसके साथ ही इन देशों में पहला रोजा शनिवार, 1 मार्च 2025 से रखा जाएगा.

वहीं, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और ब्रुनेई सहित कई देशों में चांद नजर नहीं आया. इसलिए इन देशों में रविवार, 2 मार्च 2025 से पहला रोजा शुरू होगा.

मध्य पूर्व और अन्य देशों में रमजान की शुरुआत

सऊदी अरब, कतर, UAE, कुवैत, बहरीन और ओमान जैसे खाड़ी देशों ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि शनिवार (1 मार्च) से रमजान शुरू होगा.इनके अलावा, इंडोनेशिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, तंजानिया और इथियोपिया समेत कई अन्य देशों ने भी रमजान की शुरुआत शनिवार से करने का ऐलान किया है.

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में चांद नजर नहीं आया

शुक्रवार को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और ब्रुनेई में रमजान का चांद देखने की कोशिश की गई, लेकिन यहां चांद नहीं दिखा.इस कारण, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में पहला रोजा रविवार, 2 मार्च 2025 से रखा जाएगा.

बांग्लादेश में चांद देखने की प्रक्रिया शनिवार को होगी. अगर वहां चांद नजर आता है, तो पहला रोजा रविवार से होगा.

अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान सही साबित हुआ

संयुक्त अरब अमीरात स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान केंद्र ने पहले ही अनुमान लगाया था कि 28 फरवरी को चंद्रमा मध्य पूर्व सहित कई देशों में दिखाई देगा. यह भविष्यवाणी सही साबित हुई, क्योंकि सऊदी अरब और उसके आसपास के देशों में चांद दिखा.

साथ ही, केंद्र ने यह भी कहा था कि 1 मार्च को नया अर्धचंद्र पूरे विश्व में नग्न आंखों से दिखाई देगा. इसी के आधार पर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में रविवार से रमजान शुरू होने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी.

रमजान का महत्व और पहली तरावीह

रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा (उपवास) रखते हैं, विशेष इबादतें करते हैं और रात में तरावीह की नमाज अदा करते हैं.

  • जिन देशों में शनिवार (1 मार्च) से रमजान शुरू हो रहा है, वहां शुक्रवार की रात पहली तरावीह की नमाज अदा की गई.
  • भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में शनिवार रात को चांद की तस्दीक के बाद पहली तरावीह होगी और रविवार से रोजे शुरू होंगे.
  • बांग्लादेश में चांद देखने के बाद पहली तरावीह और सहरी का ऐलान होगा.

अंत में

इस साल रमजान की शुरुआत मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों में शनिवार (1 मार्च) से हो रही है, जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों में यह रविवार (2 मार्च) से शुरू होगा.

यह महीना इबादत, संयम और आत्मशुद्धि का समय होता है. पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय के लोग इस अवसर पर रोजा रखते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं और परोपकार के कार्यों में शामिल होते हैं.

👉 आपके शहर में रमजान कब शुरू हो रहा है? हमें कमेंट में बताएं और अपने दोस्तों के साथ यह जानकारी साझा करें!