लखनऊ और प्रयागराज में दिखा मुबारक चांद, भारत में सोमवार को मनेगी ईद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-03-2025
Mubarak Chand seen in Lucknow and Prayagraj, Eid will be celebrated in India on Monday
Mubarak Chand seen in Lucknow and Prayagraj, Eid will be celebrated in India on Monday

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में ईद का चांद दिखाई दिया है. अब कल देश भर में ईद मनाई जाएगी. लखनऊ ईदगाह इमाम मरकजी चाँद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने ऐलान किया है कि आज ईद का चांद देखा गया है और कल 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जाएगी.

एबीपीलाइव की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, ‘‘आज यानी 30 मार्च को चांद दिख गया है और ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी. लखनऊ ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज अदा की जाएगी.’’

ईद का चांद दिखने के बाद अब देश के तमाम दूसरे हिस्सों की तरह प्रयागराज में भी कल सोमवार (31 मार्च) को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी है.

वहीं संभल में ईद के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए सदर एसडीएम वंदना मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ शहर की ईदगाह का निरीक्षण करने पहुंची. किसी तरह की नमाजियों को परेशानी ना हो इसलिए यहां का जायजा लिया गया और नगर पालिका परिषद की टीम को संभल ैक्ड वंदना मिश्रा ईदगाह की साफ सफाई के निर्देश दिए.

इसके साथ ही मुरादाबाद में ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर अधिकारी अलर्ट हैं और ईदगाह का डीएम अनुज कुमार और एसएसपी सतपाल अंतिल ने निरीक्षण किया. डीएम अनुज कुमार सिंह व एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने ईदगाह की साफ सफाई का निरीक्षण किया. धर्म गुरुओं और महानगर के लोगों के साथ अधिकारियों ने हर स्तर पर मीटिंग की. शहर में ईद-उल-फितर की नमाज भारी पुलिस बल की निगरानी में होगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.