महाकुंभ : गृह मंत्री अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी और संत रहे मौजूद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-01-2025
Mahakumbh: Home Minister Amit Shah took a dip of faith, CM Yogi and saints were present
Mahakumbh: Home Minister Amit Shah took a dip of faith, CM Yogi and saints were present

 

महाकुंभ नगर. प्रयागराज के महाकुंभ में गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया.  

योगी और संतों ने शाह पर जल डाला. यहां से शाह लेटे हनुमान मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन करेंगे, फिर संतों के साथ बैठक करेंगे और भोजन भी करेंगे. शाह करीब 5 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे. इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे. वह कुछ ही देर संतों के साथ बैठे फिर पवित्र स्नान किया.

अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य लोग मौजूद थे. अमित शाह के बेटे जय शाह परिवार के साथ पहुंचे हैं. सभी संगम में डुबकी लगाएंगे. अमित शाह संतों के साथ भोजन करेंगे.

ज्ञात हो कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है.

एकता के महाकुंभ के साथ ही महाकुंभ ने दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश. कई देशों, हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई है. महाकुंभ 2025 भीड़ नियंत्रण प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण बना है. सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. महाकुंभ में एआई, सीसीटीवी, और खोया-पाया केंद्रों का इस्तेमाल किया गया है. महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की जा रही है.