कानपुर. रमजान सद्भावना का महीना है और ईद प्यार का त्योहार है. यदि हम इन दिनों को अपने गैर-मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर मनाते हैं, तो इसका आनंद बढ़ जाता है और देश में सद्भावना और राष्ट्रीय सद्भाव का माहौल बनता है, जिसकी वर्तमान में बहुत आवश्यकता है. इसी दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कानपुर के काजी ने मुसलमानों से ईद के मौके पर गैर-मुस्लिम भाइयों को अपने घर बुलाने की अपील की है.
शहर काजी ने ईद-उल-फितर और जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है. शहर काजी ने जनता से जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है. देश में अमन-चैन की दुआ करें. ईद के मौके पर अपने गैर-मुस्लिम भाइयों को बुलाएं और एकता का दिया जलाने की कोशिश करें.
कानपुर शहर के काजी हादी अब्दुल कादूस ने लोगों को शुक्रवार की विदाई और ईद-उल-फितर की नमाज की शुभकामनाएं दी. शहर के काजी ने अपील करते हुए कहा कि शुक्रवार को मुस्लिम अंतिम रमजान की विदाई की नमाज में नमाज अदा करें. साथ ही देश में अमन-चैन की दुआ करें.
शहर काजी ने बताया कि ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसका पूर्ण पालन करें. उन्होंने यह भी कहा कि ईद की नमाज के दौरान देश में भाईचारे और एकता की स्थापना के लिए दुआ करें. ईद की नमाज के बाद अपने गैर-मुस्लिम भाइयों को अपने घर बुलाएं, उन्हें पकवान खिलाएं और उनके साथ ईद मनाएं. जिससे देश में एकता का दीप जलाने का प्रयास किया जाए. जितना हो सके, भटकाव से दूर रहें.