यूएई में धूमधाम से मनी दीपावली, बुर्ज खलीफा भी ‘हैप्पी दीवाली’ से जगमगाया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-11-2024
Deepawali celebrated with pomp in UAE, Burj Khalifa also lit up with 'Happy Diwali'
Deepawali celebrated with pomp in UAE, Burj Khalifa also lit up with 'Happy Diwali'

 

राकेश चौरासिया - नई दिल्ली / दुबई

मुस्लिम राष्ट्र यूएई में प्रवासी भारतीयों ने जोरशोर से दीवाली मनाई और आतिशबाजी की. इस मौके पर बुर्ज खलीफा पर लेजर शो भी देखने को मिला, जिसमें ‘हैप्पी दीवाली’ की शुभकामनाएं लिखा हुआ था. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में कई पोस्ट शेयर की हैं -

लोटस हैंडल से एक पोस्ट में बताया गया है, "दुबई में दिवाली पर आतिशबाजी पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लोग सड़कों पर हैं लेकिन हमारे घर के बाहर सामाजिक दूरी और मास्क के साथ, क्षेत्र की सभी इमारतों को उत्सव की रोशनी से जगमगाया गया है, कोविड के कारण लगभग पूरे साल लोगों को परेशान होने के बाद इस उत्साह की आवश्यकता थी."

 

हसन सजवानी ने कहा, "दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, दुबई में बुर्ज खलीफा, आज रात सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती है. आपके प्यारे दुबई से सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ."

 

 

अभिजीत रेड्डी ने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें दुबई में दीवाली पर आतिशबाजी का नजारा दिखाई पड़ रहा है.

 

एक अन्य यूजर ने दुबई की एक सोसायटी की इमारत में लाईटिंग का दृश्य का चित्र पोस्ट किया है.