आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
हज 2025 से जुड़ी एक अहम और भावनात्मक खबर सामने आई है. भारतीय हज समिति (HCoI) ने सऊदी सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 वर्ष से कम आयु के 291 बच्चों के हज आवेदन रद्द कर दिए हैं, जिन्हें अपने माता-पिता के साथ इस बार की तीर्थयात्रा पर जाना था.
भारतीय हज समिति ने एक आधिकारिक परिपत्र में स्पष्ट किया कि इस वर्ष सऊदी अरब ने हज के दौरान 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को हज यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है. उन्हें वीजा जारी नहीं किया जाएगा.
परिपत्र में कहा गया:"हज 1446 एएच / 2025 के लिए, सऊदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस बार हज में भाग लेने की अनुमति नहीं है. इसी कारणवश ऐसे सभी 291 बच्चों के आवेदन रद्द किए जा रहे हैं."
भारतीय हज समिति ने भरोसा दिलाया है कि बच्चों के नाम पर चुकाई गई राशि को पूर्ण रूप से वापस किया जाएगा. साथ ही माता-पिता के पास यह विकल्प भी है कि वे-बच्चों के बिना तय कार्यक्रम के अनुसार हज यात्रा जारी रखें.या फिर समिति की वेबसाइट या हज सुविधा ऐप के माध्यम से पूरे या आंशिक रूप से आवेदन रद्द कर सकते हैं.
अगर 14 अप्रैल, 2025 तक रद्दीकरण किया जाता है, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन उसके बाद किए गए रद्दीकरण पर हज 2025 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुल्क वसूला जाएगा.
निजी टूर ऑपरेटर (PTO) कोटा में 80% कटौती, 52,000 सीटों पर संकट
इस निर्णय से पहले, सऊदी सरकार ने भारत के निजी हज टूर ऑपरेटर (PTO) कोटे में 80% की कटौती कर दी थी, जिससे लगभग 52,000 सीटें अधर में लटक गईं.
पहले भारत को हज 2025 के लिए कुल 1,75,025 सीटें आवंटित की गई थीं, जिनमें से 30% यानी करीब 52,000 सीटें PTO/HGO (हज ग्रुप ऑर्गेनाइज़र) के माध्यम से जाती थीं. अब, इस बड़े बदलाव से हजारों तीर्थयात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जो निजी माध्यमों से हज पर जाने की तैयारी कर रहे थे.
हालांकि भारतीय हज समिति ने 18 प्रमुख प्रस्थान स्थलों की सूची और संबंधित यात्रा लागत जारी कर दी है. परंतु हज 2025 की उड़ानों का शेड्यूल अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. समिति ने पहले जानकारी दी थी कि भारत से हज यात्रा के लिए उड़ानें 29 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं.
हज 2025 की संभावित तिथि: 4 से 9 जून
हज 2025 की संभावित तिथियां 4 जून से 9 जून 2025 के बीच मानी जा रही हैं. हालांकि, इसकी अंतिम पुष्टि धुल हिज्जा 1446 AH के चांद के दिखने के बाद ही की जाएगी.सऊदी सरकार के नए नियमों और भारत के निजी हज कोटे में की गई भारी कटौती के चलते हज 2025 के लिए कई तीर्थयात्रियों को योजना बदलनी पड़ी है.
जहां एक ओर बच्चों के आवेदन रद्द होना माता-पिता के लिए एक भावनात्मक झटका है, वहीं दूसरी ओर PTO सीटों में कटौती से हजारों हज यात्रियों के समक्ष अनिश्चितता का संकट खड़ा हो गया है.
फिलहाल, तीर्थयात्रियों से अनुरोध है कि वे हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट या हज सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी अपडेट समय पर प्राप्त करते रहें.