मुंबई
भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुले. बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 112 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,003 और निफ्टी 29 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,386 पर था.
बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,571 शेयर हरे निशान में और 634 शेयर लाल निशान में हैं. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक मजबूती देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 258 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,294 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 19,566 पर था.
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और सनफार्मा, टॉप गेनर्स हैं. एचयूएल, नेस्ले, टीसीएस और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं. एनएसई पर पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं. आईटी और एफएमसीजी में दबाव बना हुआ है.
वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान में हैं. सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में हैं. अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे. बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक इक्विटी बाजारों का ध्यान बुधवार को फेड की ओर से ब्याज दर कटौती को लेकर होने वाले निर्णय पर है.
यह पिछले चार वर्षों में पहली ब्याज दर कटौती होगी. भारतीय शेयर बाजार लगातार मजबूत बने हुए हैं. अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ कॉरपोरेट आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण से बाजार तेजी में है. ऐसे में हर गिरावट पर खरीदारी सही रणनीति रहेगी.