रुपया शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की बढ़त के साथ 85.08 प्रति डॉलर पर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 25-04-2025
Rupee gains 25 paise in early trade to 85.08 per dollar
Rupee gains 25 paise in early trade to 85.08 per dollar

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.08 पर पहुंच गया.
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी प्रवाह से इसे बल मिला. अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते से भारत की रणनीतिक बढ़त और बढ़ेगी.
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.17 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 85.19 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया. हालांकि फिर वापसी करता हुआ 85.08 प्रति डॉलर पर कारोबार करने लगा जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे की बढ़त दर्शाता है.
 
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.33 पर बंद हुआ था.
 
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.75 पर रहा.
 
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत चढ़कर 66.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
 
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 73.22 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,728.21 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 32.85 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 24,213.85 अंक पर रहा.
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.