स्टार्टअप पर जमकर दांव लगा रहे निवेशक, 2024 में 13 राउंड में मिली 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-09-2024
Investors are betting heavily on startups, more than $100 million funding was received in 13 rounds in 2024
Investors are betting heavily on startups, more than $100 million funding was received in 13 rounds in 2024

 

नई दिल्ली. भारतीय स्टार्टअप इस साल बड़ी फंडिंग यानी 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश जुटाने में कामयाब रहे हैं. इसकी वजह कंपनियों का ग्रोथ के साथ मुनाफे कमाने पर फोकस को माना जा रहा है जिसके निवेश स्टार्टअप पर जमकर दांव लगा रहे हैं.  

स्टार्टअप कंपनियों ने 2024 में अब तक 13 राउंड में 100 मिलियन डॉलर या उससे अधिक की फंडिंग जुटाई गई है. इनमें जेप्टो, रेपिडो, लेंसकार्ट, फ्लिपकार्ट, मीशो और फार्मईजी जैसी कंपनियों के नाम हैं. क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो की ओर से 2024 में दो राउंड एक अरब डॉलर (340 मिलियन डॉलर+ 665 मिलियन डॉलर) की फंडिंग जुटाई गई है.

कंपनी ने आखिरी 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई थी. टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी रैपिडो की ओर से 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई गई है. कंपनी का ताजा वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर है.

आईवियर सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी लेंसकार्ट की ओर भी 2024 में अब तक 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग की जुटाई जा चुकी है. कंपनी का वैल्यूएशन करीब 5 अरब डॉलर का है.

वहीं, फ्लिपकार्ट, मीशो और फार्म इजी की ओर से भी 2024 में अब तक 350 मिलियन डॉलर, 275 मिलियन डॉलर और 216 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई गई है. भारतीय स्टार्टअप आसानी से फंडिंग जुटा सके. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से आम बजट 2024-25 में एंजेल टैक्स को भी हटा दिया गया है. पिछले हफ्ते 31 घरेलू स्टार्टअप कंपनियों को 22 राउंड में 466 मिलियन डॉलर में सफलता मिली थी. इससे पहले के हफ्ते से 75 प्रतिशत अधिक थी. 

 

ये भी पढ़ें :   जामिया में 'जिहाद' की सच्ची परिभाषा पर संगोष्ठी, कुरान और हदीस से स्पष्ट किया गया अर्थ
ये भी पढ़ें :   एपीजे अब्दुल कलाम: शिक्षक की भूमिका में छात्रों के जीवन पर गहरा प्रभाव
ये भी पढ़ें :   इस्लाम में उस्ताद का मर्तबा
ये भी पढ़ें :   Teacher's Day Special: मुफ्त में बस्ती के बच्चों को पढ़ा रहीं फौजिआ नाहिद
ये भी पढ़ें :   युवाओं की प्रेरणा स्रोत : प्रोफ़ेसर ज़रीना सुल्ताना
ये भी पढ़ें :   पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में नसरुद्दीन का अनोखा योगदान