फिनटेक से बढ़ेगी भारत की पांच ट्रिलियन इकोनॉमी की रफ्तार: दिलीप चिनॉय

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-07-2024
 Dilip Chinoy
Dilip Chinoy

 

नई दिल्ली. गुरुवार को दिल्ली में आयोजित हुए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय फिनटेक महोत्सव में भारतीय वेब 3 एसोसिएशन के चेयरपर्सन दिलीप चिनॉय ने बताया कि फिनटेक कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में. उन्होंने बताया कि फिनटेक कंपनियों में अंतिम कुछ सालों में वृद्धि हुई है, और यूपीआई जैसे उनके उल्लेखनीय योगदान भी हैं.

चिनॉय ने बताया कि फिनटेक कंपनियों के रेगुलेशन को लेकर कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन इन कंपनियों ने खुद के नियामक संगठन बनाने की कोशिश शुरू की है. उन्होंने बताया कि भारत वेब 3 एसोसिएशन में लगभग एक हजार कंपनियां हैं, जिनमें से 30 प्रतिशत फिनटेक में निवेश कर रही हैं.

चिनॉय ने कहा कि फिनटेक और वेब थ्री इकोसिस्टम देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और अगर इसे बढ़ावा दिया जाए तो यह 2030 तक देश की अर्थव्यवस्था में 1.1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान कर सकता है.

इसके साथ ही चिनॉय ने आगामी बजट में उपभोग और विनिर्माण पर ध्यान दिया जाने की उम्मीद जताई, जिसमें रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा को भी महत्व दिया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :   गाजा पट्टी में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई की मांग: संयुक्त राष्ट्र में भारत का आह्वान
ये भी पढ़ें :   नाना पाटेकर और भारतीय सेना का साझा अभियान: कश्मीरी बच्चों को शिक्षा और समृद्धि की राह पर लाने का प्रयास
ये भी पढ़ें :   शालिनी यादव की भक्ति पेंटिंग्स की प्रदर्शनी दिल्ली में: जहीर खान की क्यूरेशन
ये भी पढ़ें :   स्वामी विवेकानंदः सूफीवाद और इस्लाम