Father and his minor son did something which shocked everyone after they suffered losses in the stock market
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
गुजरात के सूरत जिले में एक दंपति और उनके 12 साल के बेटे ने कथित तौर पर तापी नदी में कूदकर जान दे दी. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कामरेज थाना निरीक्षक ए डी चावडा ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार रात को घटी.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शेयर बाजार में नुकसान और व्यक्तिगत ऋण चुकाने में असमर्थता के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. मृतकों की पहचान विपुल प्रजापति, उनकी पत्नी सरिता प्रजापति और उनके बेटे व्रज के रूप में हुई है. महिला का मानसिक समस्या का उपचार चल रहा था.
चावडा ने कहा, ‘‘परिवार बृहस्पतिवार रात को सूरत शहर के चौक बाजार इलाके में अपने घर से निकला और गलतेश्वर मंदिर के पास एक पुल से तापी नदी में कूद गया. आज सुबह एक राहगीर ने एक शव देखा और हमें सूचित किया.
उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. हमने पुल पर मिले एक बटुए में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की. भावनगर से सूरत में आकर बस गए विपुल प्रजापति का आय का कोई निश्चित स्रोत नहीं था और वह कारखानों में अस्थायी तौर पर काम करते थे.