नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत समेत 75 देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की अस्थायी राहत की घोषणा के बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई. हालांकि भारत में महावीर जयंती के सार्वजनिक अवकाश के चलते शेयर बाज़ार बंद रहे.
ट्रम्प के इस फैसले से वैश्विक निवेशकों को कुछ राहत मिली है, जो पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका-चीन के बीच लगातार बढ़ रहे व्यापार युद्ध के कारण चिंतित थे.
जापान का निक्केई 225 सूचकांक 8.34% की भारी बढ़त के साथ बंद हुआ.
ताइवान का वेटेड इंडेक्स 9% से अधिक चढ़ा.
दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांक में 5% से अधिक की तेजी आई.
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक भी करीब 4% की मजबूती के साथ बंद हुआ.
वहीं भारत में शेयर बाज़ार महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहा, जिससे घरेलू निवेशक इस वैश्विक तेजी से लाभान्वित नहीं हो सके.
ट्रम्प के इस राहत भरे ऐलान के बावजूद अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक टकराव में कोई नरमी नहीं आई है. बुधवार को राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125% करने की घोषणा कर दी.
यह कदम चीन द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 34% से बढ़ाकर 84% करने की जवाबी कार्रवाई के तहत उठाया गया है.
ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि भारत सहित 75 देशों के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं को देखते हुए, इन देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ राहत और पारस्परिक शुल्कों में 10% की अस्थायी कटौती लागू की जाएगी. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा..
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा:
"चीन ने वैश्विक व्यापार नियमों का सम्मान नहीं किया है, और अब वह दौर खत्म हो चुका है जब अमेरिका और अन्य देश लुटते रहें।.दूसरी ओर, 75 से अधिक देशों ने हमारे साथ व्यापार वार्ता में सहयोग किया है और जवाबी कार्रवाई से परहेज किया है, इसलिए मैं 90 दिनों की राहत और शुल्कों में कटौती को स्वीकृति देता हूं."
ट्रम्प का यह बयान वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिरता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है, जिससे निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं.