कश्मीर में सर्दियों का आगमन, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी
गुरेज घाटी, साधना टॉप, जोजिला व गुलमर्ग में बर्फबारी का पर्यटकों ने भी जमकर आनंद लिया
कश्मीर के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है
जम्मू और कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह और देर शाम के समय धुंध व हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप पर सफेद चादर बिछी है
जिला शोपियां (कश्मीर) को राजोरी और पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड पर बर्फबारी हुई है
श्रीनगर और जम्मू में खराब दृश्यता के कारण हवाई सेवा प्रभावित होने से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर से जम्मू सड़क मार्ग से आना पड़ा
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग के ऊपरी इलाके अफरवट में दोपहर बाद से बर्फबारी हो रही है, जिसका पर्यटक आनंद ले रहे हैं
जोजिला, मीनमर्ग, मच्छिल, जेड-गली के अलावा अन्य ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है। कई इलाकों में दोपहर बाद बारिश हुई
बर्फबारी के कारण कई जगह फिसलन से वाहनों की गति धीमी पड़ गई है