क्यों मनाया जाता है Good Friday?
इसका इतिहास पहली शताब्दी में
यरूशलेम में घटित घटनाओं से जुड़ा है.
इतिहास और धार्मिक महत्व?
इस दिन प्रभु यीशु ने धर्म की रक्षा के
लिए खुद को बलिदान कर दिया था.
इसे ब्लैक फ्राइडे और होली फ्राइडे भी कहते हैं.
गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का सबसे लोकप्रिय त्योहार है.
प्रभु ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद दिलाता है.