दाऊदी बोहरा समुदाय शिया मुसलमानों में एक
समृद्ध लेकिन कम आबादी वाला समुदाय है.
ये मुख्य रूप से पश्चिम भारत से है और जिसके सदस्य
दुनिया के 40 से अधिक देशों में बसे हुए हैं.
दाऊदी बोहरा समुदाय अपनी विरासत को मिस्र में पैगंबर
मोहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज, फातिमी इमामों से जोड़ता है.
दुनियाभर के दाऊदी बोहराओं का मार्गदर्शन उनके नेता
अल-दाई अल-मुतलक (अप्रतिबंधित प्रचारक) करते हैं.
जिनका संचालन पहले यमन से होता था और
पिछले 450 वर्षों से भारत से किया जा रहा है.