Emergency फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई: कंगना रनौत

कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी को लेकर एक्साइटेड हैं. लंबे इंतजार के बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है.

फिल्म का मैसेज पूरी तरह से बरकरार है, जो देशभक्ति है

ये फिल्म 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है.

ये फिल्म भारतीय लोकतंत्र के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक की दिलचस्प खोज पेश करने का वादा करती है.

इस फिल्म को कंगना रनौत ने लिखा, निर्देशित किया और वो लीड रोल में भी हैं. ये ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद उनकी दूसरी डायरेक्शन फिल्म है.

इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दमदार स्टार्स हैं.

जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित 'इमरजेंसी' का म्यूजिक संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है.

डायलॉग और स्टोरीलाइन रितेश शाह ने तैयार की है. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी.

Emergency के कुछ सीन काटे जाने पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई

click here to new story