दुर्लभ तस्वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का पीएम बनने तक का सफर

नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म हीराबा और दमोदरदास मोदी के घर वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था।

नरेंद्र मोदी ने महज 17 साल की उम्र में 3 जून 1967 को भारत भ्रमण के लिए अपना घर छोड़ दिया था। उन्होंने हिमालय, ऋषिकेश, रामकृष्ण मिशन समेत कई धार्मिक यात्राएं की।

पीएम मोदी 1971 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े। उन्हें संघ ने 1978 को गुजरात के वडोदरा में विभाग प्रचारक बनाकर भेजा।

विभाग प्रचारक के साथ ही उन्हें दक्षिण गुजरात और सूरत का भी चार्ज दे दिया गया और इन इलाकों पर फोकस करके काम करने को कहा गया।

संघ से संगठन में मोदी की एंट्री 1987 में हुई। उन्हें गुजरात यूनिट का सचिव बनाया गया। उसके बाद वह राजनीति में आगे बढ़ते गए।

नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए। उसके बाद लगातार वह मुख्यमंत्री बने।

पीएम मोदी शुरू से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। वह रक्तदान शिविरों में रेग्युलर ब्लड डोनेट करते थे। लोगों को भी ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक करते थे।

2014 के बाद, 2019 और 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बने। वह लोकप्रिय पीएम हैं।

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की लहर थी। उनके चेहरे पर ही बीजेपी ने चुनाव लड़ा और रेकॉर्ड जीत मिली।

click here to new story