Salman Khan Birthday: सलमान खान की नेट वर्थ जान दंग रह जाएंगे
सलमान खान लगभग 2900 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
सलमान क अपना क्लोदिंग ब्रांड Being Human भी है, जो चैरिटेबल फाउंडेशन को सपोर्ट करता है.
सलमान मुंबई में बांद्रा वेस्ट के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 100 से 150 करोड़ रुपये तक है.
सलमान खान ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्में प्रोड्यूस करके भी पैसे कमाते हैं.
उनका अपना सलमान खान फिल्म्स के नाम से प्रोडेक्शन हाउस है.
सलमान खान अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखते हैं. इसके लिए उन्होंने SK-27 Gym के नाम से जिम चैन भी खोला है.
वहीं, उनका Gorai मुंबई में बीच हाउस है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. इसमें 5 बेडरूम, जिम, थिएटर, बाइक और स्वीमिंग पूल सभी मौजूद हैं.
उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 94.15 लाख, 1.26 करोड़ और 1.41 करोड़ के लग्जरी कार्स हैं.