Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 में क्या है खास
इस बार महाकुंभ प्रयागराज में संगम तट पर 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि तक चलेगा.
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि को विशेष स्नान पर्व होगा.
प्रयागराज में पर्यटन विभाग ‘डिजिटल कुंभ म्यूजियम’ बनाने की तैयारी कर रहा है. वहां श्रद्धालु डिजिटल माध्यमों से समुद्र मंथन देख सकेंगे.
महाकुंभ 2025 में आने-जाने के लिए एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वीवीआईपी कॉरिडोर बनाया जाएगा. विशेष स्नान के दिनों में वीआईपी मूवमेंट पर रोक रहेगी.
महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.
महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान के लिए गंगा-यमुना में बिजनौर से बलिया तक प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जीरो डिस्चार्ज का पालन किया जाएगा.
श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी. इसें इलेक्ट्रिक बसें भी होंगी.
1.5 लाख से अधिक शौचालय मेला क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे. 10 हजार कर्मचारियों यहां की सफाई व्यवस्था के लिए तैनात होंगे.
मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन पुलिस लाइन, तीन महिला थाना और 10 पुलिस चौकी स्थापित की जाएंगी.
बेहतर प्रबंधन के लिए अखाड़ों, आचार्यों, संतों से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा.