Maanayata Dutt Birthday: 'गंगाजल' किया था मान्यता ने काम, ऐसे हुई थी संजय दत्त से पहली मुलाकात

संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं

अपनी पत्नी मान्यता के जन्मदिन के अवसर पर, अभिनेता संजय दत्त ने उनके लिए एक प्यार भरा नोट लिखा. इंस्टाग्राम पर उन्होंने मान्यता को "अंतहीन खुशी, सफलता और शांति" की शुभकामनाएं दीं.

मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था; मुंबई में. उनका पालन-पोषण दुबई में हुआ. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सारा खान के नाम से जाना जाता था.

मान्यता ने फिल्मों में आने पर अपना नाम मान्यता रख लिया, जो उनका स्क्रीन नेम था. मान्यता दुबई से मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आई थीं. यहां आकर उन्होंने कुछ मूवीज में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली.

मान्यता को प्रकाश झा के निर्देशन में बनी और अजय देवगन स्टारर मूवी 'गंगाजल' में आइटम सॉन्ग मिला. ये सॉन्ग था 'अल्हड़ मस्त जवानी', जिसमें कई लोगों ने उन्हें नोटिस किया.

साल 2006 में मान्यता की पहली बार एक्टर से मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स खरीदे थे. इसके बाद साल 2008 में इस कपल ने शादी कर ली.

दोनों आज साथ में काफी खुश हैं और इनके दो बच्चे भी हैं, बेटा शरान और बेटी इकरा.

शादी के बाद मान्यता ने फिल्मी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया और आज वह संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं.

click here to new story